22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क हादसे में वृद्ध महिला की मौत, ट्रक चालक गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के विंद टोली गांव में शिव मंदिर के समीप बुधवार की अहले सुबह अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ जाने से विंद टोली वार्ड 8 निवासी हरिलाल पोद्दार की 81 वर्षीय पत्नी अमोल देवी की मौके पर ही मौत हो गई.

साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के विंद टोली गांव में शिव मंदिर के समीप बुधवार की अहले सुबह अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ जाने से विंद टोली वार्ड 8 निवासी हरिलाल पोद्दार की 81 वर्षीय पत्नी अमोल देवी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक भी सड़क किनारे गड्ढा में लुढ़क गई.ग्रामीणों ने बताया कि वृद्ध महिला सुबह उठकर करीब 5 बजे एन एच पर घूमने निकली थी तभी पीछे से आ रही ट्रक अनियंत्रित होकर वृद्ध महिला को कुचलते हुए खाई में लुढ़क गई जिसमें महिला की तत्क्षण ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद आस पास के लोग वहां पहुंचकर मृतक के परिजनों को खबर दी जिसपर गांव के लोग भी घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े और गाड़ी छोड़कर भाग रहे ट्रक चालक को खदेड़कर पकड़ लिया.इसी बीच ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची थाना की पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम हेतु बेगूसराय भेज दिया.थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि परिजन द्वारा आवेदन देने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel