22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ बेगूसराय प्रमंडल का चुनाव संपन्न

प्रखंड क्षेत्र के फतेहा पंचायत के गीता धाम ठाकुरवाड़ी के समीप रविवार को अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ बेगूसराय प्रमंडल का 13 वां द्विवार्षिक प्रमंडलीय अधिवेशन आयोजित किया गया.

बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के फतेहा पंचायत के गीता धाम ठाकुरवाड़ी के समीप रविवार को अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ बेगूसराय प्रमंडल का 13 वां द्विवार्षिक प्रमंडलीय अधिवेशन आयोजित किया गया. अधिवेशन के दौरान प्रांतीय सचिव मथुरा सिंह, प्रांतीय कोषाध्यक्ष नवल किशोर मालवीय एवं पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष अर्जुन कुमार शर्मा अतिथि के रूप में मौजूद थे. अधिवेशन को संबोधित करते हुए प्रांतीय सचिव ने कहा कि एकताबद्ध होकर संघर्ष किए बिना इस मजदूर विरोधी सरकार से कुछ मिलने बाला नहीं है.हम ग्रामीण डाक सेवक रात दिन एक कर विभागीय कार्य करते हैं, लेकिन वेतन के नाम पर हमलोगों का शोषण किया जाता है. अधिवेशन के दौरान बेगूसराय व खगड़िया जिला से दर्जनों की संख्या में प्रतिनिधियों ने भाग लिया. अधिवेशन के अन्त में अगले सत्र के लिए पदाधिकारियों का चुनाव कराया गया. जिसमें युगल किशोर राय को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर राजनीति सिंह,विन्देश्वरी यादव,नंदलाल यादव व विनय कुमार गुप्ता, वही सचिव पद पर रौशन कुमार,सहायक सचिव के पद पर सुनील कुमार सुमन, नीतीश कुमार, मनोज कुमार,अमित कुमार राय, कोषाध्यक्ष पद पर ओम प्रकाश सिंह,सहायक कोषाध्यक्ष के पद पर विनोद कुमार साहु, संगठन सचिव चन्द्रशेखर कुशवाहा,अनिल कुमार मिश्रा, दिवाकर कुमार वहीं अंकेक्षक के रुप में रिंकी कुमारी का चुनाव किया गया. मौके पर दर्जनों ग्रामीण डाक कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel