नावकोठी. पावर स्टेशन नावकोठी के सभी फीडर में मंगलवार की रात से बिजली आपूर्ति बाधित है. बिजली ठप रहने से बुधवार को भी उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बिजली नहीं रहने से जलनल योजना के तहत संचालित पम्प से जलापूर्ति ठप रहा. जलापूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए बाल्टी लेकर चापाकल की तरफ रूख करते हुए देखा गया.घर घर पानी पहुंचाने वाला भी बिजली नहीं रहने से पानी नहीं पहुंचा सका.जिससे ग्रामीणों को पीने के लिए पानी के लिए भी त्राहिमाम रहा.यूको बैंक नावकोठी शाखा का कामकाज बाधित रहा.बैंक आये ग्राहक बिना लेन देन किये निराश होकर बैरंग वापस घर गये. थाना, प्रखंड, अंचल, आरटीपीएस सहित अन्य कार्यालय के कामकाज प्रभावित हुआ.बिजली चालित उपकरण यथा मोबाइल, लैपटॉप आदि चार्ज करने में भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.मोबाइल डिस्चार्ज हो जाने से संवाद संप्रेषण भी बाधित रहा. जेइ नीरज कुमार ने बताया कि दो दिनों से हो रही बारिश की वजह से नावकोठी गैस एजेंसी से उत्तर 33केवीए का बिजली पोल गिरकर धाराशायी हो गया. इसके ऊपर एक पेड़ भी गिर गया है.पोल के चारों ओर जलजमाव हो जाने से उसे खड़ा करने में भी कठिनाई हो रही है. बिजली व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए विभाग की पूरी टीम युद्धस्तर पर कार्यरत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है