22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : नगरपालिका चौक से काली स्थान चौक तक हटाया जायेगा अतिक्रमण

शहर को जाम से निजात दिलाने तथा आमजनों के लिए यातायात को सुलभ करने के उद्देश्य से सोमवार को नगर आयुक्त के कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर ने किया. बैठक में नगर निगम द्वारा इ-रिक्शा एवं ऑटो पड़ाव हेतु निर्मित पड़ाव में ऑटो एवं रिक्शा ठहराव नहीं करने वाले के विरूद्ध कठोर कार्रवाई का निर्णय लिया गया.

बेगूसराय.

शहर को जाम से निजात दिलाने तथा आमजनों के लिए यातायात को सुलभ करने के उद्देश्य से सोमवार को नगर आयुक्त के कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर ने किया. बैठक में नगर निगम द्वारा इ-रिक्शा एवं ऑटो पड़ाव हेतु निर्मित पड़ाव में ऑटो एवं रिक्शा ठहराव नहीं करने वाले के विरूद्ध कठोर कार्रवाई का निर्णय लिया गया. साथ ही नगरपालिका चौक से काली स्थान चौक तक सड़क के किनारे वाले अस्थाई अतिक्रमण को हटाते हुए रस्सी से डिमार्केशन कर इ-रिक्शा परिचालन कराने पर सहमति बनी. इसके अतिरिक्त भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के उपस्थित प्रतिनिधि को लोहियानगर आरओरबी से उतरते समय साइनेज/रिफ्लेक्टर की समुचित व्यवस्था, जेल के सामने यू-टर्न के पास, लोहियानगर गुमटी, वीआइपी रोड एवं ट्रैफिक चौक पर यातायात पुलिस के साथ दो-दो मैनपावर की प्रतिनियुक्ति, बस स्टैण्ड से ट्राफिक चौक तक सर्विस लेन के फ्लैंक को मोटरेबुल बनाने, यातायात व्यवस्था सुचारु करने हेतु बस स्टैण्ड से पावर हाउस तक जिन स्थानों पर कार्य पूर्ण हो चुका है. वहां से बैरिकेडिंग हटाने, रम्बल स्ट्रीप लगाने तथा नियमित रूप से एनएच -31 पर पानी का छिड़काव का निदेश दिया गया. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार, ट्राफिक उपाधीक्षक, मोटरयान निरीक्षक, यातायात निरीक्षक,एनएचएआई के प्रतिनिधि, नगर प्रबंधक सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel