22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों को नाट्य विधा के विभिन्न आयामों का प्रशिक्षण देंगे विशेषज्ञ प्रशिक्षक

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नयी दिल्ली और इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के संयुक्त तत्वावधान में 23 मई से 22 जून 2025 तक 30 दिवसीय बाल रंगमंच कार्यशाला का आयोजन श्रीकृष्ण महिला कॉलेज, बेगूसराय में किया जा रहा है.

बेगूसराय. राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नयी दिल्ली और इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के संयुक्त तत्वावधान में 23 मई से 22 जून 2025 तक 30 दिवसीय बाल रंगमंच कार्यशाला का आयोजन श्रीकृष्ण महिला कॉलेज, बेगूसराय में किया जा रहा है. इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए पूरे बेगूसराय से लगभग 100 बच्चों ने 22 मई को दिनकर कला भवन में आयोजित साक्षात्कार कार्यक्रम में भाग लिया. इसमें से 35 बच्चों का चयन कार्यशाला के लिए किया गया. चयनकर्ता के रूप में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से प्रशिक्षित कुंदन कुमार, गणेश गौरव, सारिका भारती, हैदराबाद यूनिवर्सिटी से नाट्य विधा में पीएचडी डॉ अमित रौशन, हिमाचल नाट्य शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, मंडी से प्रशिक्षित कुमार अभिजीत, प्रतिभागियों का चयन किया. इस कार्यशाला में विशेषज्ञ प्रशिक्षकों के द्वारा बच्चों को नाट्य विधा के विभिन्न आयामों का प्रशिक्षण दिया जायेगा. साथ ही, कार्यशाला में तैयार किये गये नाटक की प्रस्तुति पहले बेगूसराय में और फिर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली में की जायेगी. बच्चों के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास में यह कार्यशाला बहुत ही महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगी. इस कार्यशाला में निदेशक के तौर पर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से उत्तीर्ण कुंदन कुमार और सहायक निदेशक के रूप में सारिका भारती हैं. कार्यशाला का संयोजन डॉ अमित रौशन ने किया. सहयोग में अभिनेता चंदन कुमार सोनू, मंच संचालक दीपक कुमार और बिट्टू कुमार थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel