26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फर्जी नियोजन को लेकर शिक्षिका से मांगा गया स्पष्टीकरण

तेघड़ा प्रखंड शिक्षक नियोजन समिति सचिव सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ने प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय ओझाटोल शिक्षिका रीना कुमारी से अधोहस्ताक्षरी कार्यालय पत्रांक- 829 के उपर्युक्त प्रासंगिक पत्र के माध्यम से नियोजन फर्जी होने से 21 मई को संबंधित स्पष्टीकरण की मांग की गयी थी.

तेघड़ा. तेघड़ा प्रखंड शिक्षक नियोजन समिति सचिव सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ने प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय ओझाटोल शिक्षिका रीना कुमारी से अधोहस्ताक्षरी कार्यालय पत्रांक- 829 के उपर्युक्त प्रासंगिक पत्र के माध्यम से नियोजन फर्जी होने से 21 मई को संबंधित स्पष्टीकरण की मांग की गयी थी, जो 03 जून तक अप्राप्त है. जिसके आलोक संबंधित विभाग के पदाधिकारी ने उक्त शिक्षिका को अधोहस्ताक्षरी के समक्ष 05 जून शाम पांच बजे तक अंतिम रूप से अपना पक्ष रखने को निर्देशित किया है. ऐसा नहीं करने की स्थिति में शिक्षिका को सेवामुक्त करने की दिशा में अग्रेत्तर कार्रवाई प्रारंभ करने की विभाग ने सूचना दी है. इस संबंध में विभाग ने 03 जून को पत्रांक 892 के माध्यम से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, तेघड़ा एवं प्रधानाध्यापक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय ओझाटोल को पत्र के माध्यम से सूचना प्रेषित करते हुए संबंधित शिक्षिका को पूरी जानकारी उपलब्ध कराने को लेकर निर्देशित किया है. जिसकी प्रतिलिपि अध्यक्ष प्रखंड शिक्षक नियोजन समिति सह प्रखंड प्रमुख, पंचायत समिति तेघड़ा, अनुमंडल पदाधिकारी तेघड़ा एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी बेगूसराय को भी दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel