22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फर्जी शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से किया गया सेवामुक्त

17 मई को जिला शिक्षा पदाधिकारी बेगूसराय के पत्रांक 1181के आलोक में अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के पत्रांक 829 दिनांक 21 मई एवं पत्रांक 892 दिनांक 03 जून के द्वारा आपसे अपना पक्ष प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया था.

तेघड़ा. 17 मई को जिला शिक्षा पदाधिकारी बेगूसराय के पत्रांक 1181के आलोक में अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के पत्रांक 829 दिनांक 21 मई एवं पत्रांक 892 दिनांक 03 जून के द्वारा आपसे अपना पक्ष प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया था. लेकिन निर्धारित तिथि तक आरोपित शिक्षका के द्वारा अपना पक्ष प्रस्तुत नहीं किया गया. जिसके बाद 09 जून को सुबह 11 बजे प्रखंड नियोजन समिति की बैठक आहूत की गयी. जिसमें प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तेघड़ा राकेश कुमार के द्वारा नियोजन समिति को अवगत कराया गया कि उक्त शिक्षिका पूर्व में पंचायत नियोजन इकाई बरौनी 02 अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मधुरापुर पूरब में कार्यरत थी. जिला शिक्षा पदाधिकारी बेगूसराय के पत्रांक 986 दिनांक-08 अप्रैल 2024 के द्वारा निर्गत आदेश के आलोक में दिनांक 15 मई 2024 को प्राथमिक विद्यालय मधुरापुर पूरब का संविलयन उत्क्रमित मध्य विद्यालय ओझाटोल, बरौनी 02 में कर दिया गया. संविलयन के पश्चात आपका नियोजन पंचायत नियोजन इकाई बरौनी 02 से प्रखंड नियोजन इकाई तेघड़ा में परिवर्तित हो गया. साथ ही पूर्व में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना, शिक्षा विभाग, बेगूसराय के पत्रांक 261 दिनांक 19 जनवरी 2021 के द्वारा आपसे स्पष्टीकरण की मांग की गयी थी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी, बेगूसराय के पत्रांक 3803 दिनांक 11 सितंबर 2021 के द्वारा आपको फर्जी घोषित करते हुए संबंधित नियोजन इकाई को अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु पत्राचार किया गया था. प्रखंड नियोजन समिति द्वारा उपरोक्त सभी तथ्यों एवं पत्रों के आलोक में विस्तार से विचार-विमर्श करने के पश्चात सर्वसम्मति से आपके नियोजन को अवैद्य मानते हुए तत्काल प्रभाव से आपको सेवामुक्त किया जाता है. कार्यवाई की प्रतिलिपी प्रधानाध्यापक, उक्तमित मध्य विद्यालय ओझाटोल एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, तेघड़ा को सूचनार्थ प्रेषित करते हुए निर्देशित किया जाता है कि नियमानुसार सेवा अवधि में शिक्षिका रीभा कुमारी द्वारा प्राप्त की गई राशि की गणना करते हुए वसूली हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे. वहीं कार्यवाई की प्रतिलिपि अध्यक्ष, प्रखंड शिक्षक नियोजन समिति-सह- प्रखंड प्रमुख, पंचायत समिति तेघड़ा, अनुमंडल पदाधिकारी तेघड़ा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना, शिक्षा विभाग बेगूसराय, जिला शिक्षा पदाधिकारी, बेगूसराय, जिलाधिकारी, बेगूसराय एवं प्रखंड शिक्षक नियोजन 09/6/25 -सह-समिति प्रखंड विकास पदाधिकारी, तेघड़ा को दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel