बेगूसराय. अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संयुक्त किसान मोर्चा के रणनीतिकारों में शामिल अशोक ढावले एक अगस्त से बेगूसराय के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. वे दो अगस्त तक जिले में रहेंगे. इस दौरान वे बिहार राज्य किसान कौंसिल की बैठक को संबोधित करेंगे तथा अन्य कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे. पावर हाउस रोड स्थित ब्रह्मदेव राय भवन में आयोजित बिहार राज्य किसान सभा की बेगूसराय जिला किसान कौंसिल की बैठक के बाद संगठन के राज्य अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने अशोक ढावले के आगमन की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बिहार में किसान संघर्ष को स्वतंत्र एवं संयुक्त रूप से कैसे आगे बढ़ाया जाए, इसपर गंभीर मंथन किया जायेगा. साथ ही किसान-मजदूरों के एकजुट संघर्ष को मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा की जायेगी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला किसान कौंसिल के अध्यक्ष सुरेश यादव ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा की बिहार स्तरीय बैठक के निर्णयों के आलोक में बेगूसराय में भी संयुक्त किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श किया जायेगा. अशोक ढावले की उपस्थिति में दो अगस्त को बेगूसराय में संयुक्त किसान मोर्चा की संक्षिप्त बैठक आयोजित करने का प्रयास किया जा रहा है. जिला किसान कौंसिल के सचिव दयानिधि चौधरी ने कहा कि बैठक में टू प्लस 50 प्रतिशत फार्मूले पर आधारित न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून, किसानों के कर्ज माफी, वृद्ध किसानों की पेंशन जैसे राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ स्थानीय समस्याओं पर भी चर्चा होगी. इनमें बेगूसराय जिले की जल निकासी की समस्या, बंद पड़ी सरकारी बोरिंगों को पुनः चालू करने, खाद-बीज की कमी और कालाबाजारी, भूमि सर्वे में धांधली, बाढ़-सूखा और फसल क्षति मुआवजे में भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे प्रमुख हैं. रामभजन सिंह ने कहा कि फसल और दूध उत्पादक किसानों की समस्याएं, गरीब किसानों एवं कृषि मजदूरों के आवास, पुनर्वास और भूमि अधिकार से जुड़ी समस्याएं भी बैठक के एजेंडे में शामिल होंगी. बैठक में महेश्वर सिंह, नेतराम यादव, विनोद चौधरी, रमेश सिंह, मोहम्मद अली, जयगणेश चौरसिया, दुलीचंद यादव, जनार्दन यादव, मनोज पासवान, सुरेंद्र साह, चींटू यादव, मनोज राय सहित कई सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है