बेगूसराय. सोनपुर रेल मंडल ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. अब तक का सर्वाधिक जुर्माना वसूली एक ही दिन में 55 सौ 26 बिना टिकट यात्री को यात्रा करते पकड़ा गया है. विशाल टिकट जांच अभियान वाणिज्यिक विभाग के सभी निरीक्षक, टिकट जांच कर्मी के द्वारा चलाया गया. इस अभियान के अंतर्गत 55 सौ 26 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा गया और 38 लाख 78 हजार 205 की जुर्माना राशि वसूल की गयी. सोनपुर मंडल सीनियर डीसीएम रौशन कुमार ने बताया कि मंडल के इतिहास में अब तक की एक दिन में सर्वाधिक टिकट रहित यात्रियों की धरपकड़ और राजस्व वसूली है.
यूटीएस टिकट में 16 प्रतिशत की दर्ज की गयी वृद्धि
लगातार हो रही प्रभावी टिकट जांच अभियानों के परिणामस्वरूप, सोनपुर मंडल में यूटीएस (अनारक्षित टिकट प्रणाली) के माध्यम से टिकटों की बिक्री में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है. वर्ष दर वर्ष तुलना करने पर इस वर्ष यूटीएस टिकट बिक्री आय में 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. जो पूर्व मध्य रेलवे के किसी भी मंडल में सबसे अधिक वृद्धि है. उन्होंने कहा कि भारतीय रेल यात्रियों से अनुरोध करती है कि वे बिना टिकट यात्रा न करें और रेलवे नियमों का पालन करते हुए अपने गंतव्य के लिए विधिवत टिकट लेकर ही यात्रा करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है