23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दहेज को लेकर विवाहिता की हत्या के मामले की प्राथमिकी दर्ज

थाना क्षेत्र के बरबीघी गांव में गुरुवार को एक विवाहिता की हत्या करने का मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया है. जिसको लेकर मृतक के भाई बरौनी थाना क्षेत्र के तिलरथ निवासी स्व बिरजू रजक के पुत्र सन्नी कुमार के द्वारा स्थानीय थाना में आवेदन देकर दहेज प्रताड़ना को लेकर अपनी बहन राखी कुमारी की हत्या ससुराल वालों के द्वारा कर दिये जाने को लेकर प्राथमिककी दर्ज कराई है.

बलिया. थाना क्षेत्र के बरबीघी गांव में गुरुवार को एक विवाहिता की हत्या करने का मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया है. जिसको लेकर मृतक के भाई बरौनी थाना क्षेत्र के तिलरथ निवासी स्व बिरजू रजक के पुत्र सन्नी कुमार के द्वारा स्थानीय थाना में आवेदन देकर दहेज प्रताड़ना को लेकर अपनी बहन राखी कुमारी की हत्या ससुराल वालों के द्वारा कर दिये जाने को लेकर प्राथमिककी दर्ज कराई है. थाना को दिये आवेदन में मृतक के भाई सन्नी कुमार ने बताया कि अपनी बहन राखी कुमारी की शादी फरवरी माह में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार बलिया थाना क्षेत्र के बरबीघी निवासी विनोद रजक के पुत्र रवीश कुमार के साथ संपन्न कराया था. विवाह के बाद मेरी बहन को विदा होकर अपने ससुराल गयी. वैवाहिक दांपत्य जीवन निर्वाह करने को लेकर विवाह के एक माह बाद से ही मेरी बहन को 3 लाख नगद, दीवान पलंग एवं मोटरसाइकिल की मांग ससुराल पक्ष के द्वारा किया जा रहा था. उसके पति रवीश कुमार, माता सीता देवी एवं ससुराल वाले लोग दहेज को लेकर दबाव बना रहे थे. घटना की सूचना गुरूवार को स्थानीय लोगों के द्वारा दी गयी. जिस सूचना पर अपनी बहन के ससुराल बरबीघी पहुंचा तो घर बंद पाया. स्थानीय लोगों ने बताया कि मेरी बहन का पोस्टमार्टम कराने के लिये पुलिस के द्वारा सदर अस्पताल ले जाया गया. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि विवाहिता के द्वारा जहरीले पदार्थ खाने से मौत हो जाने की आशंका है. जिस सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचकर मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बेगूसराय भेज दिया गया है. साथ ही मृतिका के भाई सन्नी कुमार के द्वारा थाना में आवेदन दी गयी. जिस आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मृतिका के पति रवीश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel