बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत के एन एच 28 स्थित झमटिया ढाला व मल्लिक ढाला के समीप मंगलवार की शाम उस समय अफरातफरी मच गयी, जब इथेनोल से भरी टंकी के इंजन में आग लग गयी. आग लगते देख टंकी वाहन का चालक टंकी को एनएच 28 पर छोड़कर हल्ला करते हुए गांव की तरफ भागा. देखते ही देखते आग अपना भयानक रुप ले लिया. स्थानीय लोगों ने स्थानीय प्रशासन को घटना की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन व फायर बिग्रेड की स्थानीय टीम घटना स्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में लगे गयी. स्थानीय पुलिस प्रशासन ने घटना की सूचना तेघड़ा, बरौनी व जिला अग्नि शामक समेत पुलिस प्रशासन को दी.
बछवाड़ा की रानी-एक पंचायत के एनएच-28 स्थित झमटिया ढाला व मल्लिक ढाला के समीप हुआ हादसा
साथ ही सड़क के दोनो किनारे वाहनों को रोक दिया.वही आग लगने की घटना के बाद सड़क के दोनों किनारे वाहनों की भीड़ लग गयी. आग के भयंकर रुप को देखते हुए इस पास के लोग अपने अपने घर खाली करने में लग गये. कोई मवेशी खोलकर अलग ले जा रहा था तो कोई गैस सिलेंडर खोलकर अपने घर से अलग कर रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दलसिंहसराय से बेगूसराय की तरफ जा रही टैंकर अचानक झमटिया ढ़ाला व मल्लिक ढाला के समीप एन एच 28 पर रूकते ही आग गयी. वही आग लगते देख स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वही करीब एक घंटे तक स्थानीय फायर ब्रिगेड की गाड़ी के अथक प्रयास के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया.वही करीब आधा घंटे के बाद दो अग्नि शामक की गाड़ी पहुंची. लेकिन तब तक आग पर किसी तरह काबू पा लिया गया. गनीमत रहा की आग टंकी में नहीं बल्कि इंजन तक ही सीमित रही, इंजन के बदले कहीं आग टंकी में लग जाती तो बड़ी घटना हो सकती थी. घटना को लेकर टंकी चालक नितीश कुमार ने बताया कि हम आरा जिले से इथनोल गैस लेकर बरौनी रिफाइनरी जा रहे थे. बछवाड़ा पहुंचते ही एकाएक आगे एक वाहन आ गया. जिस कारण हम अपने टंकी की गति कम करने को लेकर ब्रेक लगाया, ब्रेक लगते ही चिंगारी निकली और अचानक इंजन में आग लग गयी. वही टंकी वाहन में लगी आग बुझाते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन एनएच 28 पर लगी जाम को मुक्त कराया. मौके पर स्थानीय प्रशासन समेत अग्नि शामक कर्मी व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है