बेगूसराय. शहर के बीपी इंटर स्कूल के प्रांगण में नेशनल रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता एड्स नियंत्रण समिति, नई दिल्ली के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग और रेड रिबन क्लब के संयुक्त समन्वय से आयोजित की गई. प्रतियोगिता में जिले के 50 सरकारी विद्यालयों से आए 100 छात्र-छात्राओं ने दो-दो की टीम बनाकर भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश तथा स्वास्थ्य विभाग की ओर से काउंसलर संतोष कुमार संत ने संयुक्त रूप से किया. प्रतियोगिता का सफल संचालन पटना से आए प्रशिक्षक असीम झा और सत्यम कुमार ने किया. स्वास्थ्य विभाग से काउंसलर संतोष कुमार संत ने बताया कि प्रथम पुरस्कार विजेता टीम को राज्य स्तरीय रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता में बेगूसराय जिले का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा. वहीं कार्यक्रम के दौरान अवनीश कुमार, राहुल कुमार, सनी कुमार तथा सुजीत कुमार समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे.
प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरुस्कार से सम्मानित छात्र-छात्राएं
प्रथम पुरस्कार- आयुष कुमार प्रतिभा कुमारी (आरकेजेएल 2 उच्च विद्यालय नयानगर)द्वितीय पुरस्कार- कृष्णा कुमार व निष्ठा स्वराज (बीएसएस कॉलेजिएट स्कूल)तृतीय पुरस्कार: उत्कर्ष कुमार व कामिनी कुमारी (मध्य विद्यालय बीहट)
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है