22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बूढ़ी गंडक नदी में मछली पकड़ने के दौराप डूबने से मछुआरे की गयी जान

विष्णुपुर आहोक पंचायत के गोविंदपुर नवटोलिया गांव के समीप बूढ़ी गंडक नदी में मछली शिकार करने के क्रम में डूब जाने से एक मछुआरा की मौत हो गयी.

साहेबपुरकमाल. विष्णुपुर आहोक पंचायत के गोविंदपुर नवटोलिया गांव के समीप बूढ़ी गंडक नदी में मछली शिकार करने के क्रम में डूब जाने से एक मछुआरा की मौत हो गयी. जिसकी पहचान गिविंदपुर नवटोलिया निवासी स्व मुशहरू सहनी के करीब 55 वर्षीय पुत्र बिलास सहनी के रूप में हुई है. सूचना मिलने पर पहुंची थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि रामविलास सहनी एक गरीब और साधारण परिवार का था. मछली शिकार कर परिवार का भरण पोषण करता था. रोज की तरह रविवार की रात वह गांव के समीप बूढ़ी गंडक नदी में अकेले मछली का शिकार के लिए नदी में तियार, जाल लगा रहा था. इसी क्रम में वह रात के अंधेरे में असंतुलित होकर गिर गया और जाल में उलझ गया. जाल से मुक्त होने की कोशिश में वह और अधिक उलझ गया और अधिक देर तक पानी के अंदर डूबे रहने की वजह से उसकी मौत हो गयी. सोमवार की सुबह जब अन्य मछुआरा नदी किनारे पहुंचा तो उसे पानी के अंदर जाल में फंसा देख उसे बाहर निकालने की कोशिश किया तो उसे मृत पाया. जब इसकी सूचना परिजनों को दी गयी तो परिवार में कोहराम मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी वहां पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel