24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

begusarai news : बिजली की चिंगारी से पांच दुकानें, दो घर, तीन झोंपड़ियां जलीं, लाखों की क्षति

begusarai news : नगर परिषद बीहट वार्ड नंबर -07 अंतर्गत असुरारी स्कूल के समीप बिजली की चिंगारी से निकली आग से अवध तिरहुत सड़क किनारे की चार दुकानें, एक घर, दो झोंपड़ियां सहित लाखों की समाप्ति देखते ही देखते राख हो गये

बीहट (बेगूसराय). नगर परिषद बीहट वार्ड नंबर -07 अंतर्गत असुरारी स्कूल के समीप बिजली की चिंगारी से निकली आग से अवध तिरहुत सड़क किनारे की चार दुकानें, एक घर, दो झोंपड़ियां सहित लाखों की समाप्ति देखते ही देखते राख हो गये. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत असुरारी गांव निवासी दुलो सिंह के दो पुत्र क्रमशः केदार सिंह एवं बलराम सिंह, झामलाल सिंह के पुत्र लुचो सिंह एवं सदानंद सिंह तथा संजय कुमार की दुकान, योगेंद्र सिंह के दो पुत्र क्रमशः ललन सिंह एवं मिंटू सिंह का घर और केदार सिंह एवं बलराम सिंह की झोंपड़ी, कई वृक्ष सहित दुकान में रखी सभी सामग्री, नगदी सहित लाखों रुपये के मूल्य के सामान जलकर राख हो गये. वहीं घटना की सूचना पाते ही अग्निशमन की दो दमकल गाड़ियां पहुंच कर आग पर पूर्णरुपेण काबू पायीं. लोगों की माने, तो समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो व्यापक क्षति होने की संभावना थी. वहीं दूसरी ओर पिपरा देवस बाबा स्थान चौर में एक बीघा कटा हुआ गेंहू की फ़सल,भूसा आग से जलकर राख हो गया. इसमें दशरथ यादव,विलास यादव का गेंहू,बबलू यादव तथा रंजीत यादव का गेंहू का भूसा जलकर राख हो गया. वहीं घटना की सूचना पाकर पहुंची दमकल कर्मियों ने आस-पास में फैले आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया. वहीं घटना की सूचना पाते ही बरौनी थाने के एसआइ आलोक कुमार, एएसआइ सुभाष कुमार सहित अन्य भी घटनास्थल पर पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel