बेगूसराय. भारत रत्न एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 34 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस भवन बेगूसराय में राजीव गांधी एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया एवं राहगीरों को तपती गर्मी में शीतल पेय पदार्थ पिलाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गांधी के तेल चित्र पर माल्यार्पण पश्चात प्रबुद्ध कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामविलास सिंह ने उनके कृतित्व व्यक्तित्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा दूरदर्शी सोच के धनी इस सशक्त हस्ताक्षर ने वर्षों पहले भारत में सूचना क्रांति का बीज बोया.आज वह बट वृक्ष बन चुका है. जिला कांग्रेस के प्रवक्ता रंजीत कुमार मुखिया ने कहा राजीव गांधी पायलट पद संभालने के तुरंत बाद देश के प्रधानमंत्री पद को अपनी पूजनीय माता भारत के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के मरणोपरांत संभाले तब आलोचक बोल रहे थे इस युवा से देश कैसे संभालेगा लेकिन वैज्ञानिक सोच वाले राजीव गांधी ने कम उम्र में भारत को आधुनिकता से लवरेज किया. एशिया के पटल पर भारत को स्थापित करने में कोई कसर नहीं रखा. उग्रवाद आतंकवाद का सफाया उनकी पहली प्राथमिकता रही. कांग्रेस नेता लखन पासवान ने कहा राजीव गांधी सामाजिक संरचना पर विशेष फोकस करते थे सभी जाति सभी वर्ग सभी धर्म के लोगों को एक भाव से देखते थे. अति व्यस्त मार्गों में से एक ओवरब्रिज मंझौल मार्ग के हजारों राहगीरों को भीषण गर्मी से राहत देने के लिए जिला महासचिव कुमार गौरव राजू ने शीतल पेय वितरित किया. राजू ने कहा गर्मी से परेशान लोगों को शीतल पेय पदार्थ पिलाने से मन को शांति मिलती है. कांग्रेस नेता राजू ने कहा देश के युवा प्रधानमंत्री युवाओं के प्रति सजग रहते थे और उन्होंने 18 वर्ष के युवाओं को मत देने का अधिकार देकर ऐतिहासिक कार्य किया. इस अवसर पर युवा जिलाध्यक्ष राहुल कुमार, राजेंद्र पासवान, अनिल सिंह, आलोक जगा, सार्थक कुमार डोडो, दीपक कुमार कश्यप, राहुल कुमार, दलित नेता राजदेव पासवान ,कांग्रेस नेता पंकज कुमार, विक्रम कुमार सहित सैकड़ो प्रबुद्ध कार्यकर्ता उपस्थित रहे. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुरलीधर मुरारी ने अपने आवास पर पूर्व पीएम राजीव गांधी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राजीव गांधी ने सूचना क्रांति से लेकर पंचायती व्यवसथा को धरातल पर उतारने में जिस तरह से कार्य किया देश हमेशा उसे याद रखेगा. मौके पर मुरारी ने दलित बस्ती के बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया. वहीं दूसरी ओर शहीद सुखदेव सिंह सामान्य समिति सुखदेव सभागार सर्वोदय नगर में मनाई गई. जिसकी अध्यक्षता अमरेंद्र कुमार सिंह ने करते हुए कहा कि राजीव गांधी एक दूरदर्शी व संवेदनशील प्राणी थे. इस अवसर पर जुल्फिकार अली, केदारनाथ चौधरी,राजेंद्र महतो, सुनीता देवी, शिवम कुमार अनेकों ने उन्हें याद किया. वहीं दूसरी ओर बलिया स्टेशन रोड स्थित वार्ड न 07 बलिया नगर परिषद् कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मो तारीक उर्फ पप्पु की अध्यक्षता में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री सह भारत रत्न अमर शहीद राजीव गांधीजी की 34 वीं पुण्यतिथि शहादत दिवस के रुप में मनायी गयी. कार्यक्रम का संचालन बिनोद महतो ने की. मौके पर पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी सह बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सम्मानित् सदस्य रविन्द्र कुमार सिंह जी ने अमर शहीद राजीव गांधीजी के प्रधानमंत्रीत्व काल में जनहित सह देशहित में किये गये कार्यों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाले. इस मौके पर रामसुमिरन सिंह, कृष्णानन्द चौधरी ,पूर्व नगर अध्यक्ष मो हारुण रशीद ,कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष एस के हेशामुल हक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मो बली अहमद कुरैशी उर्फ छोटे जी,युवा कांग्रेस बलिया के पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष डा अयाज फहमी,अरुण कुमार गांधी,बिनोद शर्मा,रंजीत ठाकुर,मराठा कुमार,दामोदर महतो जी,मो इरफान अंसारी जी,सहित सैकड़ों की संख्या में प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है