Bihar News: बिहार के बेगूसराय जिले के खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नुरुल्लाहपुर सहनी घाट पर बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के दौरान 4 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में दो नाबालिग सहित दिल्ली से आए जुड़वां भाई भी शामिल हैं. गुरुवार को जब ब्रह्मस्थान परिसर से एक साथ चारों की अर्थी उठी तो हर आंख नम थी और पूरे गांव में मातम पसर गया.
दादा ने उठाया पोते की अर्थी
इस हादसे में जान गंवाने वालों में कल्लर दास का 12 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार, चांदसी दास के 18 वर्षीय जुड़वां बेटे अभिषेक और अविनाश कुमार, तथा राम शोभित दास का 15 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार शामिल हैं. स्थानीय घाट पर नहाने के दौरान ये सभी गहरे पानी में चले गए और डूब गए. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला. वहीं, शव यात्रा में शामिल हर व्यक्ति गमगीन था. किसी ने दादा को पोते की अर्थी उठाते देखा तो किसी ने पिता को बेटे की. गुरुवार को चारों का अंतिम संस्कार बूढ़ी गंडक नदी किनारे श्मशान घाट पर किया गया.
प्रशासन की ओर से 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता
घटना के बाद मंझौल एसडीओ प्रमोद कुमार, सीओ समेत प्रशासन की टीम गांव पहुंची और पीड़ित परिवारों को ढाढ़स बंधाया. प्रशासन की ओर से तात्कालिक रूप से प्रत्येक परिवार को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई. एसडीओ ने आश्वस्त किया कि मुआवजा के लिए परिजनों को कहीं दौड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी, सभी प्रक्रिया घर पर ही पूरी की जाएगी.
दिल्ली से गांव लौटे थे जुड़वा भाई
चांदसी दास के दोनों बेटे हाल ही में 28 मई को ही मां के साथ दिल्ली से गांव लौटे थे. इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रहे थे और शुक्रवार को दिल्ली वापस लौटने वाले थे. लेकिन नियति को कुछ और मंजूर था. इसी तरह नीतीश और रौशन भी अपने परिवार में सबसे छोटे थे. घटना के बाद उनके घरों में चीख-पुकार मची है. फिलहाल, थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि आवेदन नहीं मिला है. जैसे ही परिजनों की ओर से आवेदन मिलेगा, यूडी केस दर्ज किया जाएगा.
Also Read: गयाजी में फल्गु नदी ने मचाई तबाही, तेज बहाव में बहे पिता-पुत्र, 18 लोगों का रेस्क्यू