24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परिहारा से गायब चार बच्चे नयी दिल्ली स्टेशन से बरामद

परिहारा गांव से एक साथ लापता हुए चार बच्चों के नई दिल्ली में सुरक्षित मिलने की सूचना से पूरे इलाके के लोगों में राहत देखी गयी.

बखरी. परिहारा गांव से एक साथ लापता हुए चार बच्चों के नई दिल्ली में सुरक्षित मिलने की सूचना से पूरे इलाके के लोगों में राहत देखी गयी. गुरुवार को अचानक बच्चों के गायब हो जाने से गांव में हड़कंप मच गया था. परिजन बच्चों की सलामती को लेकर बेहद चिंतित थे और पुलिस उनकी तलाश में लगातार सक्रिय थी. लापता बच्चों की पहचान अर्णव कुमार पुत्र अमरजीत सिंह, गौरव कुमार पुत्र संजीत शर्मा, सौरव कुमार और कृष्णा कुमार पुत्र कपिल देव महतो के रूप में की गयी है. जब परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने परिहारा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी. इधर परिहारा थानाध्यक्ष ऋषिकांत कुमार ने बताया कि शुक्रवार शाम को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकिंग के दौरान आरपीएफ ने चारों बच्चों को पकड़ा है. इनमें से दो बच्चों के चाचा दिल्ली में ही रहते हैं, जिनके हवाले बच्चों को सौंप दिया गया है. पुलिस के मुताबिक चारों बच्चे बिना किसी को जानकारी दिए दिल्ली के लिए निकल गये थे. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बच्चों ने ऐसा कदम क्यों उठाया. पुलिस इस मामले के पीछे के कारणों और अन्य संभावित पहलुओं की जांच कर रही है. इस घटना के बाद बच्चों के सकुशल मिलने से गांव और परिजनों में खुशी का माहौल है. लेकिन बच्चों के अचानक घर छोड़ने की वजह सभी को सोचने पर मजबूर कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel