बेगूसराय. लाखो थाना अंतर्गत बड़ी आपराधिक घटना को पुलिस ने विफल कर दिया है. इस दौरान चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी सदर डीएसपी-1 सुबोध कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी लूट एवं डकैती की योजना बनाते हुए हथियार के साथ लाखो थाना अंतर्गत निकले हुए हैं. सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस टीम और जिला आसूचना इकाई के संयुक्त प्रयास से स्थल से राजू कुमार, सोनू कुमार सिंह, रत्नेश कुमार एवं मोहम्मद नवाज शरीफ को दो देसी कट्टा, 20 कारतूस, एक मोबाइल, एक मारुति (ओमनी) के साथ गिरफ्तार किया है. डीएसपी ने बताया कि राजू कुमार एवं सोनू कुमार का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है