28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो कट्टा व 53 कारतूस के साथ कुख्यात प्रवीण उर्फ मुन्ना सिंह सहित चार अपराधी गिरफ्तार

पुलिस ने नावकोठी के कुख्यात बदमाश प्रवीण कुमार उर्फ मुन्ना सिंह सहित चार अपराधियों को हथियार तथा काफी संख्या में कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.

नावकोठी. पुलिस ने नावकोठी के कुख्यात बदमाश प्रवीण कुमार उर्फ मुन्ना सिंह सहित चार अपराधियों को हथियार तथा काफी संख्या में कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. बखरी डीएसपी कुंदन कुमार ने थाना मे शुक्रवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार अपराधी मुन्ना सिंह, रोहित कुमार,राजकुमार सिंह तथा एक महिला शामिल हैं. 12 जुलाई को चक्का में रूपेश कुमार उर्फ बिड्डू के साथ मारपीट हुई थी. थाना कांड संख्या 150/25 में उक्त बदमाश आरोपित थे. गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर इनकी गिरफ्तारी हुई है. इनके निशानदेही पर पड़ोसी मनोज दास के घर से दो देसी कट्टा जिसमें एक आटोमेटिक सेमी पिस्टल तथा 53 कारतूस बरामद किया गया. जिसमें 40 कारतूस थ्री फिफ्टीन,10 इंसास तथा 03, 6 एम एम की कारतूस है. पूर्व से मुन्ना सिंह पर हत्या, रंगदारी, मारपीट सहित नावकोठी थाने में 36 मामले, रोहित कुमार पर भी हत्या, मारपीट, रंगदारी आदि का 15 मामले तथा राजकुमार सिंह पर मारपीट का एक मामला दर्ज है.इस गिरफ्तारी में डीएसपी कुंदन कुमार सहित थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, सहायक थानाध्यक्ष मनोज प्रसाद, कुंदन रजक, अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थाने के पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel