नावकोठी. थाने के पहसारा पूर्वी पंचायत के खैरबन में आपसी विवाद में हुई मारपीट में चार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये.जख्मियों में मो औरंगजेब, जुली खातुन, जसीमा बेगम तथा मो लालो है.जख्मियों का इलाज पीएचसी नावकोठी में किया गया.घटना 19 जुलाई की है.इस संबंध में सोनी खातुन ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराकर गाँव के ही शबनम खातुन, मो मोतिम,मुन्नी खातुन, मो साजिद, मो बारिक पर मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाकर नामजद किया है.उसने बताया कि राजस्थान के अलवर जिले के किसनमगढ के मो सलीम से मेरी शादी हुई थी.शबनम खातुन मेरे पति मो सलीम को एक साल से बहला फुसला कर अपने कब्जे में कर गलत संबंध स्थापित कर ली है. इसका विरोध करने पर उपरोक्त सभी लोगों ने बांस, लाठी डंडे से पिटाई कर दिया. झंझट होता देखकर पिता मो औरंगजेब, बहन जुली खातुन, भाई मो लालो, माँ जसीमा बेगम बीच बचाव करने गए तो उन्हें पीट कर जख्मी कर दिया.मेरे पति को अपने घर के कमरे में बंद कर रख ली है. ग्रामीणों ने इसका प़ंचायत किया पर नामजद ने मानने से इंकार कर दिया. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है