27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली की चपेट में आने से गैरेज संचालक की मौत

बिजली की चपेट में आने से एक गैरेज संचालक युवक की मौत हो गई.

बेगूसराय. बिजली की चपेट में आने से एक गैरेज संचालक युवक की मौत हो गई. घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र के गेट नंबर-10 मोसादपुर देवना के पास की है.मृतक की पहचान मोसादपुर के रहने वाले ललन शर्मा के 25 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में की गयी है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. परिजनों ने बेगूसराय सदर अस्पताल प्रशासन को मौत का जिम्मेदार बताया है. परिजनों का कहना है कि दो घंटे तक हम लोग इलाज के लिए गुहार लगाते रहे लेकिन डॉक्टरों ने एक नहीं सुनी, जिसके कारण परिजनों के सामने ही उसकी मौत हो गई. मृतक के ममेरे भाई संजीत शर्मा ने बताया कि मनीष रिफाइनरी 10 नंबर गेट के पास गैरेज चलाता है. आज दोपहर में वह एक टैंकर के ऊपर चढ़कर वेल्डिंग का काम कर रहा था. इसी दौरान ऊपर से गुजर रहे बिजली के हाईवोल्टेज तार ने अर्थ ले लिया. जिसकी चपेट में आने से मनीष बेहोश हो गया. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे उठाकर बेगूसराय के निजी अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल आए तो यहां कोई इलाज करने वाला नहीं था डॉक्टर से गुहार लगाते रहे लेकिन किसी ने नहीं सुनी. गुहार लगाकर दो नर्स को बुलाए, हम सब लोग मिलकर हाथ-पैर और शरीर में मालिश कर रहे थे, ताकि किसी तरह से जान आ जाए. 2 घंटे तक सेवा करते रहे, लेकिन डॉक्टर नहीं आए.इसी के कारण मेरे भाई की मौत हुई है. मनीष की मौत के लिए पूरी तरह से सदर अस्पताल का डॉक्टर जिम्मेदार है. इधर, सदर अस्पताल में परिजनों द्वारा शरीर में पाउडर लगाकर मालिश करने का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें स्पष्ट देखा जा रहा है कि स्ट्रक्चर पर एक युवक पड़ा हुआ है और घर के सभी लोग उसके शरीर को रगड़ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel