22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर की बदलेगी सूरत, बनेंगे पार्क व कई सड़कों को मिलेगी अतिक्रमण से निजात

लोहिया नगर एसएच 55 पर स्थित आयुर्वेद महाविद्यालय के चहारदीवारी सटे बने गड्ढे को भरकर उक्त स्थल पर पार्क बनाने का निर्णय नगर निगम प्रशासन द्वारा लिया गया है.

बेगूसराय. लोहिया नगर एसएच 55 पर स्थित आयुर्वेद महाविद्यालय के चहारदीवारी सटे बने गड्ढे को भरकर उक्त स्थल पर पार्क बनाने का निर्णय नगर निगम प्रशासन द्वारा लिया गया है. सोमवार को महापौर पिंकी देवी एवं नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर के द्वारा वार्ड संख्या-24 एवं 29 का निरीक्षण किया गया. इसी क्रम में स्थानीय लोगों के अनुरोध पर आयुर्वेदिक कॉलेज के चहारदीवारी से सटे गड्ढा को पार्क के रूप में विकसित करने हेतु प्रतिवेदन सहायक अभियंता को समर्पित करने का निदेश दिया गया. विदित हो कि राजकीय अयोध्या शिवकुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय के चहारदीवारी के बाहर और एसएच 55 के बगल गड्ढे में काफी पानी जमा रहता है. जिससे काफी दुर्गंध फैलती है. उक्त जगह का समुचित उपयोग करने पर गंदगी से भी मुक्ति मिलेगी और स्थानीय लोगों के लिए मिनी पार्क भी उपलब्ध हो जायेगा. निरीक्षण के क्रम में मुफस्सिल थाना चौक से मिलन चौक की ओर जाने वाली जाने वाली सड़क की समुचित सफाई नहीं पाये जाने पर नगर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी सूरज कुमार एवं प्रभारी सफाई निरीक्षक दिलीप मल्लिक को अविलंब पूर्ण सफाई कराते हुए नियमित रूप से साफ-सफाई एवं कूड़ा उठाव का निदेश दिया गया. स्थानीय लोगों के द्वारा मुफस्सिल थाना के निकट सुहृदनगर में निर्मित नाला को पुलिस लाइन के आगे तक कनेक्ट कराये जाने के अनुरोध पर कनीय अभियंता को स्थल जांच कर प्राक्कलन उपस्थापित करने का निदेश दिया गया. बाघा मध्य विद्यालय के निकट एवं बाघा ठाकुरबाड़ी के निकट पूर्व से निर्मित बंद पड़े प्याऊ को अविलंब चालू कराने का निदेश कनीय अभियंता को दिया गया.

सीवरेज कार्य को लेकर तोड़े गये सड़क का गुणवत्ता पूर्ण रिस्टोरेशन करने का दिया निर्देश : नगर आयुक्त ने निरीक्षण में कई जगहों पर सिवरेज कार्य के अंतर्गत सड़क का रिस्टोरेशन सही नहीं पाये जाने पर संबंधित कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधि को एक सप्ताह के अंदर रिस्टोरेशन कार्य पूर्ण कराने का निदेश दिया गया. कई लोगों के द्वारा शिकायत की गयी कि सिवरेज एवं नल-जल योजना के अंतर्गत संवेदक द्वारा गड्ढा कर छोड़ दिया जाता है. जिससे काफी परेशानी होती है. इस पर संवेदक प्रतिनिधि को बिना नगर निगम को सूचना दिये बगैर अथवा बिना अनुमति के कार्य नहीं कराने हेतु निदेशित किया गया. साथ ही उप परियोजना निदेशक, बुडको को नियमित भ्रमण कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेश दिया गया.

नल जल का हाउस होल्ड कनेक्शन को शीघ्र पूरा करने का नगर आयुक्त ने दिया निर्देश : स्थानीय लोगों के द्वारा नल-जल कार्य के अंतर्गत हाउस होल्ड कनेक्शन नहीं दिये जाने की शिकायत पर एजेंसी की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित एजेंसी के अभियंता को अविलंब कनेक्शन स्थापित कर जलापूर्ति सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया. साथ ही एजेंसी के अभियंता को उक्त कार्य योजना के डीपीआर के अंतर्गत कितने कनेक्शन किये जाने थे और कितने किये गये, उससे संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया. सुभाष नगर के निरीक्षण के क्रम में स्थानीय लोगों के द्वारा नल-जल योजना का कनेक्शन नहीं मिलने की शिकायत पर संबंधित संवेदक प्रतिनिधि को शीघ्रताशीघ्र कनेक्शन कराकर जलापूर्ति चालू कराने का निदेश दिया गया. साथ ही प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया.

रेलवे गुमटी से बाघा व गांधी चौक से मिलन चौक तक सड़क होगा अतिक्रमणमुक्त : वार्ड संख्या-24 के निरीक्षण में गांधी चौक से मिलन चौक तक तथा रेलवे गुमटी बाघा से गांधी चौक तक अतिक्रमण मुक्त होगा. नगर आयुक्त ने माइकिंग कराकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने का निदेश सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी को दिया. निरीक्षण में पाया गया कि वीरपुर-संजात पथ में सड़क के बड़े भू-भाग को अतिक्रमित कर बिजली का खंभा अधिष्ठापित कराया गया है, जिस कारण से वहां जाम एवं अतिक्रमण की समस्या होती है. उक्त संदर्भ में विद्युत कार्यपालक अभियंता को पत्र प्रेषित करने तथा इससे जिला पदाधिकारी को अवगत कराने का निदेश उपस्थित पदाधिकारी को दिया गया. निरीक्षण में वार्ड संख्या-29 के पार्षद राजदीप कुमार, पूर्व महापौर संजय कुमार, सहायक अभियंता, सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी, सहायक नगर योजना पर्यवेक्षक, कनीय अभियंता, प्रभारी सफाई निरीक्षक, प्रभारी कर दारोगा सहित अन्य कर्मी एवं स्थानीय लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel