26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंतरा सबकुटेनियस के लगने से अगले तीन माह के लिए अनचाहे गर्भधारण से मिलेगी मुक्ति : सिविल सर्जन

सदर अस्पताल परिसर स्थित जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में जिले के चिन्हित प्रखंडों एवं स्वास्थ्य संस्थानों के चिकित्सकों को नये गर्भनिरोधक अंतरा सबकुटेनियस पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया.

बेगूसराय. सदर अस्पताल परिसर स्थित जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में जिले के चिन्हित प्रखंडों एवं स्वास्थ्य संस्थानों के चिकित्सकों को नये गर्भनिरोधक अंतरा सबकुटेनियस पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण को डा ऐश्वर्या भव्या एवं डा भारती शर्मा ने फैसिलिटेट किया. जिला अस्पताल से शुरू हुआ नये गर्भनिरोधक साधन अंतरा सबकुटेनियस की सेवा, साथ ही जिला स्तर पर पहली बार अंतरा सबकुटेनियस इंजेक्सन डा भारती शर्मा के द्वारा लाभार्थी को दिया गया. राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के द्वारा गर्भ निरोधक साधन के लिए जिला अस्पताल बेगूसराय, अनुमंडलीय अस्पताल तेघड़ा, यूपीएचसी सोकहारा, स्वास्थ्य उपकेंद्र बाड़ो दक्षिणी, एवं बरौनी-1 का चयन किया गया है.

महिलाओं को तीन माह के लिए गर्भधारण से मिलेगी मुक्ति : भारत सरकार के परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत अभी उपलब्ध बास्केट ऑफ च्वाइस का विस्तार करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने नए गर्भ निरोधक की सेवा की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर बोलते हुए सिविल सर्जन डा अशोक कुमार ने कहा कि नया गर्भ निरोधक अंतरा सबकुटेनियस एक आधुनिक और सुरक्षित अस्थाई गर्भनिरोधक साधन है. जिसे लगाना बहुत ही आसान है और इसे लेने में लाभार्थी को कोई तकलीफ भी नहीं होती. अंतरा सबकुटेनियस के लगने से अगले 3 माह के लिए गर्भधारण से मुक्ति और वह भी बहुत ही सरल तरीके से होता है. यह गर्भ निरोधक स्तनपान के दौरान भी महिलाओं के लिए सुरक्षित है. यह एक हार्मोनल गर्भ निरोधक इंजेक्शन है. इसका एक डोज 03 महीने तक अनचाहे गर्भ से सुरक्षा प्रदान करता है. इसे त्वचा में दिया जाता है. इस सुई को बंद करने के बाद पुनः गर्भधारण आसानी से संभव है.

आशा कार्यकर्ता व एएनएम को मिली जिम्मेदारी : कार्यक्रम के मौके पर बोलते हुए जिला कार्यक्रम प्रबंधक नसीम रजी ने उपस्थित सभी चिकित्सकों से अंतरा सबकुटेनियस के सेवा प्रदान करने में जिले को नंबर एक पर लाने हेतु प्रेरित किया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अभी परिवार नियोजन पखवारा भी चल रहा है. सभी आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं, बस उन्हें सही दिशा दिखलाने कि जरूरत है. हम अपने जिले को राज्य में परिवार नियोजन कार्यक्रम में आपके ही सहयोग से अव्वल बनायेंगे. डीसीएम ऋषिकेश कुमार ने कहा कि अगले चरण में अंतरा सबकुटेनियस का प्रशिक्षण सभी संबंधित सीएचओ एवं एएनएम को भी दिया जायेगा. वहीं कार्यक्रम में सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ संजय कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel