बेगूसराय. बिजली विभाग की लचर व्यवस्था इनदिनों शहरवासियों को परेशान कर रखी है. जिले में हो रहे तेज धूप व उमस भरी गर्मी की वजह से शहरवासी ऐसे ही परेशान चल रहे हैं, लेकिन बिजली विभाग की करतूत भी लोगों को सताते में कम भागीदारी नहीं निभा रही है. हाल ऐसा है कि अगर बिजली गायब हो जाये तो 03-03 घंटों तक बिजली रानी के दर्शन नहीं हो पाते हैं. ऐसा आलम हर दिन रहता है. 15 से 16 घंटे तक ही मिल पा रही है बिजली सफ्लाइ : बेगूसराय में इन दिनों बिजली सप्लाइ की स्थिति पूरी तरह से दयनीय बनी हुई है. बीते 15 दिनों से शहरवासियों को महज 15 से 16 घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है. दिन में तो जैसे-तैसे समय कट जा रहा है. लेकिन रात में बिजली नहीं रहने की वजह से शहरवासियों को रतजग्गा करना पड़ रहा है. बिजली की स्थिति ऐसी बनी हुई है कि लोगों का आक्रोश धीरे-धीरे बिजली विभाग पर बढ़ता जा रहा है. बिजली की सप्लाइ इन दिनों कम रहने की वजह से लोगों के रातों की नींद उड़ गयी है. पूरी रात में सिर्फ 2 से 3 घंटे ही बिजली की सफ्लाई शहरवासियों को नसीब हो रहा है. जब शहरवासी रात में बिजली विभाग के पीएनटी नंबर पर कॉल करते हैं तो फोन हमेशा ही व्यस्त ही नजर आता है. विष्णुपुर के कबाड़ व्यवसायी रघुबीर दास ने कहा कि शहर के पांच नंबर फीडर में मेरी दुकान है और चार नंबर फीडर में मेरा घर है. भीषण गर्मी के बावजूद शहर में बिजली की सप्लाइ खींचतान कर 15 घंटे मिल रही होगी. दिन में दुकान पर बैठना मुश्किल है तो रात में घर मे सोना मुश्किल हो रहा है. राजीव नगर निवासी मिंटू कुमार ने कहा कि बिजली कटौती की स्थिति को देखते हुए मैंने अपने घर में इनवर्टर युक्त बैटरी लगाया था, लेकिन बिजली सप्लाइ अब इतनी कम हो गयी है कि बैट्री तक चार्जिंग के लिये बैकअप नहीं देता है. वहीं नौलखा रोड निवासी गोबिंद कुमार ने कहा कि बिजली विभाग का ऐसा आलम था कि पूरे ठंड में प्रति दिन सुबह में चार घंटे बिजली कटती थी,जब विभाग में फोन लगाकर पूछता था तो कहा जाता था कि मेंटेनेंस कार्य चल रहा है, ताकि गर्मी के दिनों में बिजली सप्लाइ ठीक रहे. अब, जब गर्मी आयी तो ठंड से ज्यादा बुरा हाल हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है