बछवाड़ा.
बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत अंतर्गत बैक बाजार वार्ड संख्या सात में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने तीन घरों का ताला तोड़कर करीब दो लाख रुपये से अधिक मूल्य के सामान की चोरी कर ली. चोरी की यह घटना उस वक्त हुई जब घर के सभी सदस्य रिश्तेदारी में गये हुए थे. घटना को लेकर राजाराम महतो के पुत्र मंजय कुमार ने बछवाड़ा थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बताया कि सोमवार को वे अपने भाई संजय कुमार और कृष्ण कुमार उर्फ फुदन के साथ आवश्यक कार्य से रिश्तेदारी में गये थे. सभी ने अपने-अपने घरों में ताला बंद कर रखा था. मंगलवार की सुबह पड़ोसियों ने सूचना दी कि तीनों घरों का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है. जब सभी भाई अपने घर पहुंचे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है. भीतर जाकर पता चला कि गोदरेज, अलमारी और बक्से के ताले भी तोड़ दिये गये हैं. चोरों ने घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात, बर्तन, कपड़े और अन्य कीमती सामान चुरा लिये हैं. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की घटना की लिखित शिकायत प्राप्त हुई है. मामले की जांच की जा रही है और शीघ्र ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इस घटना से क्षेत्र के लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है. लोग पुलिस से लगातार गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है