तेघड़ा. तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र संख्या 143 में बुधवार को लोकतंत्र को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया. अनुमंडल परिसर, तेघड़ा में डेमोंस्ट्रेशन सेंटर का विधिवत उद्घाटन माननीय विधायक रामरतन सिंह एवं अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तेघड़ा राकेश कुमार के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. यह आयोजन भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सम्पन्न हुआ, जिसका मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को मतदान प्रक्रिया से परिचित कराना एवं उन्हें ईवीएम और वीवीपैट के व्यवहारिक उपयोग की जानकारी देना है. उद्घाटन कार्यक्रम में ईवीएम और वीवीपैट का लाइव डेमो प्रस्तुत किया गया, जिसमें लोगों ने स्वयं बटन दबाकर वोट देने की प्रक्रिया को अनुभव किया. इससे मतदाताओं को यह समझने में मदद मिली कि उनका वोट सुरक्षित तरीके से रिकॉर्ड होता है और वीवीपैट पर्ची के माध्यम से वे अपने मत की पुष्टि कर सकते हैं. कार्यक्रम में उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि डेमोंस्ट्रेशन सेंटर की स्थापना का उद्देश्य मतदाताओं के बीच से भ्रांतियों को दूर करना एवं विश्वास निर्माण करना है. तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से उन्होंने अपील किया कि वे इस केंद्र पर आकर मतदान प्रक्रिया को देखें, समझें और अभ्यास करें ताकि आगामी विधानसभा चुनावों में वे निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. उन्होंने विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों, महिलाओं, नए मतदाताओं और वरिष्ठ नागरिकों से आग्रह किया कि वे समय निकालकर डेमोंस्ट्रेशन सेंटर अवश्य आएं. यह केंद्र आने वाले दिनों में भी नियमित रूप से आम जनता के लिए खुला रहेगा. यहां प्रशिक्षित कर्मियों की टीम हर दिन उपस्थित रहेगी जो आगंतुकों के सभी प्रश्नों का समाधान करेगी और उन्हें सही जानकारी देगी. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राकेश कुमार, एएलएमटी एमामुल हक सहित कई गणमान्य नागरिक, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आम मतदाता मौजूद थे. सभी ने डेमोंस्ट्रेशन केंद्र की सराहना करते हुए इसे एक जन-जागरूकता का मजबूत माध्यम बताया. डेमोंस्ट्रेशन सेंटर में मौजूद सुविधाएं एवं जानकारी प्राप्त करने की सहज व्यवस्था इसे आम मतदाताओं के लिए उपयोगी बनाती है. इस पहल से न केवल मतदान प्रतिशत में वृद्धि की उम्मीद है, बल्कि लोकतंत्र में जनता की भागीदारी भी और अधिक सशक्त होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है