बरौनी. ट्रेन के माध्यम से शराब तस्करी पर लगाम लगाने के लिए रेल पुलिस वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर न्यू बरौनी जंक्शन पर आने जाने वाली सभी ट्रेनों का सघन चेकिंग किया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार की सुबह न्यू बरौनी जंक्शन पर भी चेकिंग अभियान चलाया गया. वहीं जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जीआरपी पुलिस ने न्यू बरौनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक के पश्चिम बाहरी छोड़ के बंद राजवाड़ा फाटक 61 स्पेशल के पास पोल संख्या एनबीजेयू/1047 के पास लावारिस हालत में बैग और चायपत्ती के बोरा से लगभग 53 लीटर विभिन्न कंपनी का अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. जीआरपी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि जीआरपी पुलिस द्वारा शराबबंदी कानून की सफलता के लिए न्यू बरौनी एवं बरौनी जंक्शन पर आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. वहीं जीआरपी पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है