बीहट. इस वर्ष गुरु पूर्णिमा 10 जुलाई को मनायी जायेगी. इस अवसर पर सिमरिया धाम स्थित सर्वमंगला आश्रम में पांच दिवसीय महोत्सव का आयोजन होगा. इसको लेकर सिद्धाश्रम सिमरिया धाम के प्रांगण में सर्वमंगला के अधिष्ठाता स्वामी चिदात्मन जी महाराज के सानिध्य में सर्वमंगला समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता अखिल भारतीय सर्वमंगला समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने की. बैठक में महोत्सव की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा हुई. मीडिया प्रभारी नीलमणि ने जानकारी दी कि 25 जून दिन बुधवार से कलश यात्रा, कुंभ स्नान सह रथ यात्रा की शुरुआत आश्रम परिसर से होकर राम जानकी घाट तक की जायेगी. यह यात्रा पूरे गुप्त नवरात्र पर्यंत चलेगी. रथ परिक्रमा पांच जुलाई को संपन्न होगी. इसके बाद छह जुलाई रविवार को हरिशयनी एकादशी के दिन शाम 4 बजे से स्वामी चिदात्मन जी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. सात से नौ जुलाई तक त्रिदिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा. संगोष्ठी का मुख्य विषय भारतीय संस्कृति और संस्कार में सिंदूर का महत्व रहेगा. महोत्सव का समापन 10 जुलाई को गुरु पूजन कार्यक्रम के साथ किया जायेगा. बैठक में सर्वमंगला सिद्धाश्रम के व्यवस्थापक रवींद्र ब्रह्मचारी, सचिव दिनेश प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष नवीन सिंह, पत्रकार विजय सिंह, मीडिया प्रभारी नीलमणि, राजीव कुमार, डॉ घनश्याम झा, डॉ विजय झा, प्रो. पीके झा प्रेम, सत्यानंद, मुरारी मनु, पवन कुमार, सनातन झा, शिवू झा, अरविंद चौधरी, पंडित दिनेश झा, तरुण कुमार, पप्पू सिंह, नागेंद्र सिंह, शिवम, विनायक, राम झा, लक्ष्मण झा, रंजना कुमारी, पूनम कुमारी, ऋतु सिंह, सुनीता देवी और चंद्रभानु देवी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है