21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीयूष की सफलता पर परिजनों में खुशी का माहौल

प्रखंड क्षेत्र के पबरा निवासी शिक्षक प्रवीण कुमार के पुत्र पीयूष कुमार ने नीट परीक्षा में सफलता पाई है.

चेरियाबरियारपुर. प्रखंड क्षेत्र के पबरा निवासी शिक्षक प्रवीण कुमार के पुत्र पीयूष कुमार ने नीट परीक्षा में सफलता पाई है. इससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है. पीयूष कुमार को नीट में ऑल ओवर इंडिया 1140 रैंक आया है. इससे पहले पियूष को 2023 में दसवीं बोर्ड में 98.2 प्रतिशत नंबर आया था. वही 12 वीं में पीयूष ने 97.2% नंबर हासिल कर उत्तीर्णता प्राप्त किया था. पहले प्रयास में उसे नीट की परीक्षा में यह सफलता मिली है. जिससे परिजनों में खुशी की लहर है. वहीं पीयूष ने अपने इस सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ गुरुजनों को दिया है. बताते चलें कि पियूष के पिता प्रवीण कुमार मंझौल अनुमंडल मुख्यालय के शिउरी स्थित प्लस टू स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक हैं. वहीं पीयूष की माता निशा कुमारी हाउसवाइफ हैं. पीयूष की इस सफलता पर पूर्व विधायक अनिल चौधरी, पबरा गांव के पूर्व मुखिया अभय कुमार सिंह, पूर्व सरपंच अरविंद कुमार सिंह, पत्रकार घनश्याम देव, भाजपा नेता संजीव झा, पैक्स अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, कमलेश भारती, नवीन भारती, पंचायत समिति सदस्य मो शाकिर, प्रो रौशन कुमार, डॉक्टर मतलूब भारती, शिक्षक मो इफ्तेखार आलम, दीपक कुमार झा, अशोक भारती, पबरा स्कूल के प्रधानाध्यापक रामबाबू झा समेत काफी संख्या में लोगों ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel