चेरियाबरियारपुर. अपने हिस्से की जमीन बेचने से मना करने तथा इसका विरोध करने पर अपने सगे भाई के द्वारा ही अज्ञात अपराधियों से सांठ-गांठ कर जमकर मार-पीट करने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार इस मामले में पीड़ित अखबार हॉकर मंझौल पंचायत 01 के वार्ड 08 बल्लभ टोला निवासी स्वर्गीय रामबालक सिंह के पुत्र रविन्द्र कुमार सिंह ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. उक्त आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि मैं सुबह सवेरे अखबार बांटने के लिए गया था. तथा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बिपिन सिंह के घर जाने वाली गली के पास सगा भाई नृपनंदन कुमार एवं प्रवीण कुमार दोनों पिता स्वर्गीय रामबालक सिंह, मनोज कुमार उर्फ भीमा पिता कुशेश्वर सिंह, मनोज कुमार पिता बनारसी सिंह सभी साकिन मंझौल पंचायत 01 बल्लभ टोला अपने दो अन्य अज्ञात अपराधियों के साथ घेर लिया. तथा जान मारने की नीयत से बुरी तरह मार-पीट करने लगा. मार-पीट के क्रम में ईंट, लाठी डंडा एवं पिस्तौल के बट से मारकर बुरी तरह ज़ख़्मी कर दिया. सर फट जाने एवं अधिक मात्रा में खून बह जाने के कारण मैं बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. तभी अन्य स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए निकल गए. तब जाकर हमारी जान बची. तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया गया. पीड़ित ने इस मामले में दोषियों पर जांच-पड़ताल कर विधि सम्मत कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुट गयी है. दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है