27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीपीएससी से प्राइमरी स्कूल के लिए हेड टीचर का हुआ चयन

बीपीएससी से प्राइमरी स्कूल के लिए हेड टीचर का चयन किया गया.इन हेड टीचर को विभाग से स्कूल भी आवंटित किया जा चुका है.

नावकोठी. बीपीएससी से प्राइमरी स्कूल के लिए हेड टीचर का चयन किया गया.इन हेड टीचर को विभाग से स्कूल भी आवंटित किया जा चुका है.ज्यादातर चयनित प्रधान शिक्षकों ने योगदान भी कर लिया किन्तु जो प्रधान शिक्षक मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लगे हैं उनके समक्ष संशय की स्थिति बनी हुई है. खासकर जिन शिक्षकों को दूसरे जिले के विद्यालय आवंटित किये गये हैं, उन्होंने अभी तक योगदान नहीं किया है.शिक्षा विभाग के विभिन्न जिलों के डीईओ ने पत्र जारी कर उन्हें योगदान कार्य 26तक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.साथ ही कहा है कि योगदान के बाद विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में संलग्न हो जाना है. नावकोठी के सात शिक्षक हैं जिन्हें दूसरे जिले में योगदान करना है और वे विशेष पुनरीक्षण कार्य में लगे हैं.बीडीओ,एसडीओ का भी स्पष्ट निर्देश इन शिक्षकों को नहीं प्राप्त है.ऐसी स्थिति में कैसे ससमय योगदान करेंगे.इन शिक्षकों में कन्हैया कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकमुजफ्फर को अररिया जिला, राहुल कुमार मध्य विद्यालय कमरुद्दीनपुर को खगड़िया,राधा रमण पोद्दार कन्या मध्य विद्यालय नावकोठी को अररिया,प्रणव कुमार मध्य विद्यालय समसा को पटना जिला, दयानन्द साह प्राथमिक विद्यालय शेखपुरा को औरंगाबाद,ललन पासवान प्राथमिक विद्यालय डुमरिया को औरंगाबाद, सुनील कुमार प्राथमिक विद्यालय गौरीपुर को औरंगाबाद जिलातर्गत विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान के शिक्षक पद पर योगदान करना है.बीईओ अनिल कुमार चौधरी ने इन शिक्षकों की सूची डीईओ बेगूसराय को भेजी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel