22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बलिया में भारी बारिश से जलजमाव, आवागमन में परेशानी

प्रखंड एवं नगर क्षेत्र में लागातार हुई मुसलाधार बारिश से शहर से लेकर गांव तक जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी.

बलिया. प्रखंड एवं नगर क्षेत्र में लगातार हुई मुसलाधार बारिश से शहर से लेकर गांव तक जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी. मॉनसून की इस बारिश से हुये जलजमाव के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी. बारिश से बलिया प्रखंड मैदान पूरी तरह जलमग्न हो गया, जहां पूरे मैदान में दो फीट से अधिक पानी जमा हो गये. वहीं नगर परिषद क्षेत्र के कई वार्डों में भी जलजमाव के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी भारी बारिश के कारण कई मुख्य सड़कें तालाब बन गयी. जिसमें भगतपुर, मनसेरपुर, साहपुर, शिवनगर सहित कई ग्रामीण सडकें शामिल हैं. जिस सडक से लोगों को आने जाने में काफी फजीहत झेलनी पर रही है. भगतपुर के ग्रामीण सह कांग्रेस नेता राकेश सिंह, प्रदीप राय, दीपक कुमार, मनसेरपुर के सरपंच राजीव रंजन कुमार, राज सिंह ने बताया कि बीते दो साल पहले बनी प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना से करीब करोडो रूपये की लागत से सडक बनी थी जो सडक जगह जगह टूट चुकी है. साथ ही भगतपुर सामुदायिक भवन के समीप सडक गहरी रहने एवं जल निकासी की व्यवस्था नहीं रहने से मुख्य सडक पर दो फीट से अधिक जलजमाव हो चुका है. जिस सडक से भगतपुर, मनसेरपुर, पहाडपुर, परमानंदपुर, ताजपुर सहित दर्जनों गांवों के लोग आवाजाही करते हैं. सडक पर जलजमाव के कारण स्कूल एवं ट्वीशन पढने जाने वाले छात्र-छात्राओं के अलावे आम राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel