बरौनी. फुलवड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत राजेन्द्र रोड बरौनी में बुधवार की शाम अनियंत्रित मोटरसाइकिल की चपेट में आने से एक पंडित की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना के बाद मृतक परिजनों में कोहराम मच गया. घटनास्थल पर ही स्थानीय लोगों ने मोटरसाइकिल सहित चालक को धर दबोचा. घटना राजेंद्र रोड मुख्य सड़क बरौनी पोस्ट ऑफिस के पास की बतायी जा रही है. वहीं मृतक की पहचान शोकहारा दो नप बरौनी वार्ड 14 निवासी जीवन मिश्र के मामू समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत कमरांव गांव निवासी लगभग 50 वर्षीय रविन्द्र कुमार झा उर्फ गुड्डु मामू के रूप में हुआ है. मृतक परिजन जीवन मिश्र ने बताया कि घर में छोटे भाई की शादी उपरांत होने वाले लड़की विदाई समारोह में शामिल होने गुड्डु मामू दलसिंसराय से शोकहारा आये थे और राजेन्द्र रोड स्थित पंचदेव मंदिर से अपनी बहन और भगीना के घर की ओर मुख्य सड़क से पैदल जा रहे थे, तभी मोटरसाइकिल सवार ने जबरदस्त ठोकर मार दी. इस घटना में शे बुरी तरह लहुलुहान होकर घटनास्थल पर ही गिर पड़े और उनके सर, कान एवं नाक से रक्तस्राव होने लगा. जबतक स्थानीय लोग और परिजन उनके पास पहुंचते. उनके शरीर में किसी प्रकार की हलचल नहीं थी और उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. बावज़ूद लोगों ने गंभीर रूप से घायल को बरौनी लाइफ लाइन अस्पताल ले गये जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की सूचना पर फुलवड़िया थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार सिंह, कामेश्वर सिंह, कुमार अजीत एवं पुलिस बल अस्पताल पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गये और कानूनी औपचारिकता उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मामू की मौत के बाद लग्न के घर में मातम पसर गया और हर किसी की आंखे नम थी. वहीं जानकारी के मुताबिक मृतक पूजा पाठ कराकर अपने परिवार को जीवकोपार्जन करते थे. वह अपने पीछे एक पुत्र और पत्नी छोड़ गये हैं. मृतक अपने परिजन के भरण-पोषण करने वाले एक मात्र सहारा थे. वहीं मृतक की पत्नी और बच्चे का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं स्थानीय लोगों ने प्रखंड पदाधिकारी से मृतक परिजन को मुआवजा राशि दिये जाने का मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है