25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

20 जून से हर्ल मैदान में शुरू होगी होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया

जिले में 20 जून से 18 जुलाई तक होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया आयोजित होगी. इसकी सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है.

बेगूसराय. जिले में 20 जून से 18 जुलाई तक होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया आयोजित होगी. इसकी सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से बहाली प्रक्रिया सम्पन्न करवाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. अभ्यर्थियों का दौर समेत सभी शारीरिक परीक्षण हर्ल मैदान में आयोजित होगी. अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थियों को अपने साथ एडमिट कार्ड एवं फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) अपने साथ लाना अनिवार्य है. विभाग के मिली जानकारी के अनुसार होमगार्ड बहाली के लिये कुल 25,010 अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन किया था. इनमें 19,008 पुरुष अभ्यर्थी, 6,001 महिला अभ्यर्थी एवं एक थर्ड जेंडर शामिल है. बहाली की प्रक्रिया चार शिप्ट में बांटा गया है. रिपोर्टिंग का समय सुबह 04:00 बजे, 04:30 बजे, 05:00 बजे एवं 05:30 बजे निर्धारित है. सभी शिप्ट में 350-350 अभ्यर्थी शामिल होंगे. बहाली की प्रक्रिया सहजतापूर्वक सम्पन्न किया जा सके इसके लिये मैदान को तैयार कर लिया गया है. बैरिकेटिंग, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ते इंतजाम किए जाएंगे. 20 जून से 08 जुलाई तक पुरुष अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण होगा. वहीं 09 जुलाई से 18 जुलाई तक महिला अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण सम्पन्न होगा. बहाली स्थल (शारीरिक परीक्षण) पर मोबाइल पर प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा. जबकि अभ्यर्थियों के कागजात में त्रुटि रहने पर शपथ पत्र लाना आवश्यक है. विभाग द्वारा बताया गया कि कुछ महिला अभ्यर्थियों का फॉर्म भरने के समय लिंग कॉलम में मेल दर्ज हो गया है. इस वजह से उनका एडमिट कार्ड में शारीरिक परीक्षण पुरुष अभ्यर्थियों के दिन निर्धारित है. ऐसे महिला अभ्यर्थी जिला समादेष्टा के यहां आवेदन देकर अपने परीक्षा तिथि में बदलाव कर सकते हैं.

422 रिक्तियों के लिए होगी बहाली

जिले में 422 रिक्तियों के लिये होमगार्ड की बहाली होगी. इनमें 35 प्रतिशत महिला अभ्यर्थियों को क्षैतिज आरक्षण का लाभ मिलेगा. मेधा सूची प्रथम वरीयता उम्मीदवार के प्राप्तांक पर होगा. दो अथवा दो से अधिक उम्मीदवार का प्राप्तांक समान रहने पर अधिक उम्र के उम्मीदवार को वरीयता दी जायेगी. प्राप्तांक और उम्र समान रहने पर जिस उम्मीदवार को इंटरमीडिएट में अधिक अंक रहेगा उसे वरीयता दी जायेगी. जब तीनों समान हो जायेगा तो हिंदी वर्णमाला में जिसका नाम पहले आयेगा उसको मेधा सूची में वरीयता दी जायेगी.

पुरुष को 1600, तो महिला अभ्यर्थियों का 800 मीटर की होगी दौड़

होमगार्ड बहाली प्रक्रिया में पुरुष अभ्यर्थियों का 1,600 मीटर छह मिनट में वहीं महिला अभ्यर्थियों को 800 मीटर दौड़ के लिये पांच मिनट का समय निर्धारित है. पुरुष अभ्यर्थियों का सीना बिना फुलाएं 79 सेमी जरूरी है. अभ्यर्थी की ऊंचाई 162.56 सेमी निर्धारित है. वहीं ऊंची कूद (न्यूनतम) चार फीट, लंबी कूद 12 फीट और गोला फेक 16 फीट न्यूनतम निर्धारित है. जबकि महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक ऊंचाई 153 सेमी, ऊंची कूद तीन फीट, लंबी कूद नौ फीट एवं गोला फेक (न्यूनतम) 10 फीट निर्धारित है. पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों के लिये ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेक में न्यूनतम से अधिक करने पर क्रमशः पांच-पांच अंक मिलेंगे. और यही अंक मेधा सूची का निर्धारण करेगा.

दौड़ के दौरान अभ्यर्थियों के पैर में लगेंगे चिप्स

होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हो सके इसके लिये अलग से व्यवस्था की गयी है. दौर के समय अभ्यर्थियों के दोनों पैर में आरएफआइडी (रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन) लगाया जायेगा. जो अभ्यर्थियों के दौर का समय रिकॉर्ड करेगा. इसमें मानवीय हस्तक्षेप बिल्कुल नहीं होगा. अभ्यर्थियों के ऊंचाई और सीना का माप भी डिजिटल तरीके से होगा. वहीं गोला फेक और ऊंची कूद का मापन भी डिजिटल तरीके से सम्पन्न होगा. इसमें किसी प्रकार से मानवीय हस्तक्षेप संभव नहीं है.

बिचौलियों से सावधान रहें अभ्यर्थी

जिले में 20 जून से होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया सम्पन्न होगी. इसकी सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस संबंध में वरीय पदाधिकारी ने सभी अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी बिचौलियों के झांसे में नहीं आएं. बहाली की प्रक्रिया में यदि कोई पैसे की डिमांड करता है तो इसकी सूचना तुरंत वरीय पदाधिकारी को दें. बहाली की प्रक्रिया पूर्णतः डिजिटल कंप्यूटर आधारित है. इसमें किसी प्रकार से छेड़छार नहीं किया जा सकता है.

कहते हैं पदाधिकारी

जिले में 20 जून से 18 जुलाई तक होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया हर्ल मैदान में सम्पन्न होगी. स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से बहाली की प्रक्रिया सम्पन्न करवाना हमारी प्राथमिकता है. बहाली की सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है.

अखिलेश कुमार ठाकुर, होमगार्ड कमांडेंट, बेगूसराय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel