24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

begusarai news : ट्रैक पर पानी, होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया स्थगित

begusarai news : होमगार्ड की 422 सीटों के लिए 25010 अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन, अब नौ जुलाई से होगी शुरू

बरौनी. शुक्रवार से बरौनी फर्टिलाइजर टाउनशिप मैदान में बिहार गृह रक्षा वाहिनी पटना द्वारा होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया बारिश के कारण कैंसिल कर दी गयी.

जानकारों के मुताबिक 16 सौ मीटर एवं आठ सौ मीटर दौड़ ट्रैक पर बारिश का पानी जमा हो जाने के कारण आज की बहाली को रोक दी गयी. आज के अभ्यर्थी अब 09 जुलाई को बहाली प्रक्रिया में शामिल होंगे. बताते चलें कि होमगार्ड बहाली प्रक्रिया को लेकर फर्टिलाइजर में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. फर्टिलाइजर टाउनशिप स्थित डीआइजी कार्यालय से सटे इस मैदान में 400 मीटर के ट्रैक को बांस बल्ले से बैरिकेडिंग की गयी है. वहीं इसके अलावा भी कई पंडालों में अभ्यर्थियों की भीड़ देखी गयी. इस बार बहाली प्रक्रिया में पहुंचने वाले हजारों युवकों और युवतियों के लिए विशेष सुविधा व्यवस्था पर ध्यान दिया गया है. बहाली प्रक्रिया में प्रवेश के लिए अभ्यार्थी के प्रवेश पत्र, पहचान पत्र के रूप में आधारकार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य प्रमाण पत्र अभ्यर्थी को अनिवार्य रूप रखने का निर्देश दिया गया है. अन्यथा उन्हें बहाली प्रक्रिया में प्रवेश नहीं दिया जायेगा.

25010 अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन

जानकारों के मुताबिक शुक्रवार को शुरू होने वाली होमगार्ड की बहाली में बेगूसराय जिला से कुल 422 रिक्ति के लिए 25010 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें लगभग 6 हजार महिला एवं 19 हजार से अधिक पुरुष एवं एक थर्ड जेंडर का आवेदन विभाग को प्राप्त हुआ है. बहाली की प्रक्रिया शुक्रवार 20 जून से आठ जुलाई तक चलेगी और अहले सुबह 04 बजे से ही अभ्यर्थियों को फर्टिलाइजर टाउनशिप के जीरोमाइल से सिमरिया जाने वाले सड़क पर बने प्रवेश द्वार से अंदर कराया जायेगा. प्रतिदिन लगभग सात-सात सौ पुरुष-महिला अभ्यर्थी शामिल होंगे.

छह मिनट में एक हजार छह सौ मीटर लगानी होगी दौड़

होमगार्ड की बहाली में शामिल होने वाले युवाओं को छह मिनट में सोलह सौ मीटर दौड़, युवतियों को पांच मिनट में आठ सौ मीटर की दूरी तय करने का लक्ष्य दिया गया है. इसके बाद ऊंचाई के लिए पुरुष वर्ग में न्यूनतम ऊंचाई पांच फीट चार इंच और महिला के लिए न्यूनतम ऊंचाई 153 सेंटीमीटर है. जबकि पुरुष का सीना बिना फुलाये 31 इंच के बाद ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक की परीक्षा में अभ्यर्थी शामिल होंगे. होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया से वर्षो बाद फर्टिलाइजर टाउनशिप एक बार फिर गुलजार देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel