24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुबह दरवाजा नहीं खुला, खिड़की से झांकते ही चीख पड़ी पत्नी! बेगूसराय से आया हैरान कर देने वाला मामला

Bihar News: बेगूसराय के तेघड़ा में पति-पत्नी के बीच मामूली कहासुनी ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं. विवाद के बाद युवक ने कमरे में फांसी लगा ली, जिससे घर में कोहराम मच गया. सुबह दरवाजा न खुलने पर पत्नी ने झांककर देखा तो पति फंदे से झूल रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Bihar News: बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां पति-पत्नी के बीच हुए मामूली विवाद के बाद एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है, वहीं स्थानीय लोगों के बीच भी इस घटना को लेकर दुख और आक्रोश का माहौल है.

घटना का पूरा विवरण

मृतक की पहचान तेघड़ा नगर परिषद के वार्ड संख्या 12 कोलवारा शरीफ मोहल्ला निवासी 34 वर्षीय मो. आजाद के रूप में हुई है. बताया जाता है कि बुधवार की रात किसी घरेलू विवाद को लेकर उनकी अपनी पत्नी से बहस हो गई थी. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, दोनों के बीच बात इतनी बढ़ी नहीं थी कि कोई बड़ा कदम उठाया जाए लेकिन गुस्से और भावनात्मक तनाव में आकर मो. आजाद अपने कमरे में चले गए और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया.

परिजनों के अनुसार, रात में सभी लोग अपने-अपने कमरों में सोने चले गए थे. लेकिन सुबह जब काफी देर तक मो. आजाद अपने कमरे से बाहर नहीं आए, तो उनकी पत्नी ने दरवाजा खटखटाया. कोई जवाब न मिलने पर खिड़की से झांककर देखा गया, तो वह फंदे से झूलते हुए पाए गए.

घर में मचा कोहराम, पत्नी बेसुध

जैसे ही इस घटना की खबर घरवालों और पड़ोसियों को मिली, पूरे मोहल्ले में मातम छा गया. परिवार के लोग बदहवास हो गए, वहीं उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद तेघड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, बेगूसराय भेज दिया.

ये भी पढ़े: पटना को मिली एक और सौगात, NH-22 से NH-31 तक नई सड़क परियोजना को मिली हरी झंडी

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की और परिजनों से पूछताछ की. प्रथम दृष्टया यह मामला घरेलू विवाद का लग रहा है, लेकिन पुलिस अन्य संभावनाओं को भी खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel