बेगूसराय. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के नाम पर नौ लोगों से 1,26,300 रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी. इस संबंध में मामला साइबर थाना में दर्ज कराया गया है. इस संबंध में पीड़िता नावकोठी वार्ड-9 निवासी मनीषा कुमारी ने बताया कि मेरा आधार कार्ड से मोबाइल नंबर अपडेट करना था. इसके लिये महेशवारा स्थित आधार केंद्र में नीतीश कुमार के यहां गया. जहां पर मंझौल निवासी भोली भी था. उसी के द्वारा मेरा आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ओटीपी, फिंगरप्रिंट लिया गया. मेरा मोबाइल नंबर अपडेट होने के बाद मैं घर चली गयी. इसके बाद मेरे बैंक खाते से अलग-अलग दिन कुल 39,600 रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी. इस संबंध में उन्होंने बताया कि मेरे गांव के अन्य महिलाओं के खाते से भी अवैध रूप से पैसे की निकासी कर ली गयी. जब पता किया गया तो उसी दुकान पर आधार अपडेट के लिये गयी हुई थी. इस संबंध में सोनी देवी का 9100 रुपये, सपना देवी का 5000 रुपये, सीता देवी का 20 हजार रुपये, रजनी कुमारी का 5900 रुपये, गुड्डी देवी का 1100 रुपये, मनीषा देवी का 19 हजार 800 रुपये एवं शहजादी खातून का 25,800 रुपये की अवैध रूप से निकासी कर ली गगयी. पीड़िता ने साइबर थाना में मामला दर्ज करवाते हुए पैसे रिकवरी के साथ-साथ अपराधियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है