22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीबीएसइ रिजल्ट में शहरी के साथ प्रखंड क्षेत्र के छात्र-छात्राओं का रहा दबदबा

केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड (सीबीएसइ) दसवीं एवं बारहवीं का रिजल्ट प्रकाशित होने के दूसरे दिन ग्रामीण क्षेत्रों में छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों का उत्साह देखने को मिला.

बेगूसराय. केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड (सीबीएसइ) दसवीं एवं बारहवीं का रिजल्ट प्रकाशित होने के दूसरे दिन ग्रामीण क्षेत्रों में छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों का उत्साह देखने को मिला. 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं के घरों व गांव में उत्सवी वातावरण देखने को मिला. अभिभावकों के अपने बच्चो को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करने का काम किया. अभिभावकों ने बताया कि इस बार सीबीएसइ ने ससमय रिजल्ट बेहतर रूप से प्रकाशित करने का काम किया है. अब बच्चे आगे की पढ़ाई के लिये नामांकन कराएंगे. सीबीएसई रिजल्ट में शहरी क्षेत्र के साथ-साथ प्रखंड क्षेत्र के विद्यालय का दबदबा रहा. 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर प्रखंड स्तर पर अपना नाम रोशन किया है.

डीपीएस महमदपुर के बच्चों ने प्रतिभा का लहराया परचम

डीपीएस स्कूल महमदपुर बेगूसराय के बच्चों ने एक बार फिर10 वीं तथा 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में सफलता का परचम लहराया. विद्यालय के बच्चों ने 10 वीं में उच्चतम 95.8 प्रतिशत तथा 12वीं में 91.2 प्रंतिशत अंक पाकर अपने कीर्तिमान को बनाए रखा और समाज को एक बार पुनः सफल छात्रों के रूप में भविष्य निधि सौंपी. विद्यालय के निदेशक पंकज कुमार ने सफल बच्चों का उत्साहबर्धन करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की. वहीं विद्यालय की प्राचार्या डा उमा पिथौरा ने बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए शिक्षकों, छात्र-छात्राओं ,कर्मियों व अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel