भगवानपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित पंसस भवन के सभागार में प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति (बीस सूत्री) की दूसरी बैठक बुधवार को बीस सूत्री अध्यक्ष हेमंत चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. वहीं संचालन बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर ने किया. बैठक में सर्वप्रथम पूर्व के बैठक की संपुष्टि कर उपस्थित सदस्यों को संतुष्ट किया गया. साथ ही बैठक में प्रस्ताव लिया गया कि प्रखंड मुख्यालय में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह के नाम से द्वार व प्रथम प्रखंड प्रमुख दिवंगत रामबिलास सिंह का प्रतिमा बनाया जाए. वहीं बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर चिकित्सा सुविधा देने, नल जल योजना को दुरुस्त करने, शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने, विद्युत व्यवस्था में सुधार करने की मांग किया गया. वहीं प्रखंड प्रमुख इंद्रजीत कुमार ने अतिपिछड़ा, दलित व वंचित लोगों के लिए सभी पंचायतों में शिविर के माध्यम से मजदूरों का श्रमिक कार्ड बनाया जाए, प्रखंड मुख्यालय के सामने वर्षों से बने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के कमरे का आवंटन करवाने की मांग किया. वहीं बीस सूत्री उपाध्यक्ष पिंकी देवी ने प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में जनसंख्या के आधार पर रिक्त 79 आशा कर्मियों का बहाली प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतने की मांग किया. वहीं सदस्य सुमन सिंह ने जोकिया गांव के महेन्द्री ठाकुरबाड़ी तक विद्युत कनेक्शन करवाने की मांग किया, साथ ही यूरिया उर्वरक के साथ नैनो की बाध्यता खत्म किया जाए. साथ ही पीएचसी में प्रसव कराने के दौरान आशा बहू के द्वारा निजी संस्थाओं में ले जाने का मुद्दा भी सदस्यों द्वारा गंभीरता से उठाया गया. ऊक्त मौके पर प्रखंड प्रमुख इंद्रजीत कुमार, सीओ रानू कुमार, बीपीआरओ सह प्रभारी बीईओ नीतीश कुमार, मनरेगा पीओ राम इकबाल पंडित, बीसीओ विजय मालाकार, प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ0 दिलीप कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक आशुतोष गांधी, सीडीपीओ प्रतिमा आचार्य, कनीय विद्युत अभियंता सुमन रंजन, एमओ राहुल कुमार, बीस सूत्री उपाध्यक्ष पिंकी देवी, सदस्य अमिताभ कुमार, मुकेश राय, मो० गालिब, सोनू कुमार तांती, सुमन कुमार राय, रीना देवी, महेंद्र महतो, अनिल पासवान सहित कुल 15 सदस्यीय कमेटी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है