22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

begusarai news : विधायक ने विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण व शिलान्यास

हमारा लक्ष्य शहरी क्षेत्रों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों तक विकास की गारंटी पहुंचाना : विधायक

बेगूसराय. विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न दो वार्डों में तथा बेगूसराय प्रखंड की परना पंचायत में योजना एवं विकास विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री स्थानीय क्षेत्र विकास योजना द्वारा लाखों की लागत राशि से स्वीकृत विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) द्वारा वीरपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में विकास योजनाओं का शिलान्यास विधायक कुंदन कुमार ने किया. विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि हमारा लक्ष्य शहरी क्षेत्रों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों तक विकास की गारंटी पहुंचाना है. मनरेगा जैसी ऐतिहासिक योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को ताकत मिलती है और स्थानीय ग्रामीणों के पलायन पर रोक के साथ साथ गांव में रोज़गार भी मिल रहा है. यह कार्य वर्षों से उपेक्षित पड़ा था, जिससे स्थानीय ग्रामीणों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. जनता की अपेक्षाओं को देखते हुए हमने प्राथमिकता के आधार पर इन योजनाओं को स्वीकृत कराया और आज उसका शुभारंभ करते हुए खुशी हो रही है. जनता के विश्वास और सहयोग से हम लगातार विकास कार्यों को कर रहे हैं. हर वार्ड, हर पंचायत को विकास योजनाओं से जोड़ कर आमजनों की मूलभूत समस्याओं को दूर करने का हरसंभव प्रयास लगातार करता आ रहा हूं, निश्चित रूप से क्षेत्रवासियों को इन कार्यों से समुचित लाभ होगा. मौके पर भाजपा जिला महामंत्री कुंदन भारती, जिला उपाध्यक्ष सुमित सन्नी, भाजपा नेता रूपेश गौतम, मंडल अध्यक्ष मिथिलेश और लाल बहादुर महतो, आनंद राज, अनिल शर्मा, परना की मुखिया ललिता देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel