24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के 12 केंद्रों पर कल होगी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा

जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर 15 जून (रविवार) को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी.

बेगूसराय. जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर 15 जून (रविवार) को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी. परीक्षा एक पाली में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 01:15 बजे तक आयोजित की जायेगी. परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करवाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. यह बातें कारगिल भवन में परीक्षा को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए अपर समाहर्ता ने कही. परीक्षा में आने वाले सभी अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर एडमिट कार्ड एवं गहन जांच करके ही उन्हें परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जायेगा. परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल, पेजर, ब्लूटूथ आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पूरी तरह पावंदी रहेगी. परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो सके इसको लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. परीक्षार्थियों के लिये परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार सुबह आठ बजे खोल दिया जायेगा. बैठक के दौरान यह निर्देश दिया गया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पहुँचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिये ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखें. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम समेत संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे.

इन 12 केंद्रों पर होगी परीक्षा

बेगूसराय जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी. परीक्षा केंद्रों में बीपी इंटर स्कूल, एसके महिला कॉलेज, ओमर गर्ल्स प्लस टू स्कूल, जेके प्लस टू स्कूल, श्रीसीता राम प्लस टू स्कूल रजौरा, बीएसएस कॉलेजिएट प्लस टू स्कूल, उत्क्रमित उच्य माध्यमिक विद्यालय सुशील नगर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बथौली, उत्क्रमित हाइस्कूल असुरारी, आरएमजी प्लस टू स्कूल बीहट, आरबीएसएस प्लस टू स्कूल हरपुर एवं उत्क्रमित उच्यतर माध्यमिक विद्यालय जेमरा शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel