वीरपुर .प्रखंड क्षेत्र के पबड़ा ढाब में शनिवार को किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा किसान चौपाल का आयोजन किया गया.मौके पर एसी पवन कुमार सिंह ने वर्मी कंपोस्ट के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा की वर्मी का प्रयोग कर किसान कम लागत में अच्छी पैदावार हासिल कर सकते हैं.शारदीय खरीफ फसल के लिए वर्तमान में सरकार द्वारा अनुदानित दर पर मक्का, अरहर, धन एवं ढांचा का बीज उपलब्ध है जो किसान अपनी आवश्यकता के अनुसार प्राप्त कर सकते हैं .इसके अलावे उपस्थित पदाधिकारीयों ने सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. इस अवसर पर प्रशिक्षु कृषि पदाधिकारी धर्मवीर भारती एसी अमित कुमार ,प्रखंड तकनीकी पदाधिकारी वैभव कुमार किसान रामकुमार सिंह, अरुण सिंह, मुन्ना सिंह ,शंकर सिंह, संजीव सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है