भगवानपुर. शारदीय (खरीफ) कृषि जन कल्याण चौपाल 2025 का आयोजन लखनपुर पंचायत के पंचायत कृषि कार्यालय में किया गया. जिसमें उपस्थित कृषि वैज्ञानिक क्षेत्रीय मक्का अनुसंधान के वरीय वैज्ञानिक डॉ चिकप्पा कर्जनी व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ चंद्रमोहन के द्वारा मक्का की वैज्ञानिक खेती, खरीफ फसल की उन्नत खेती, उद्यान फसलों के ऊपर विस्तार से चर्चा की. वहीं सहायक तकनीकी प्रबंधक शाश्वत कुमार एवं कुंदन कुमार के द्वारा आत्मा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. साथ ही भारत सरकार और बिहार सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से किसानों को बताया. मौके पर टीम राहुल कुमार एवं कमल वत्स सहित आत्मा के उप परियोजना निदेशक अजीत कुमार सिंह, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक राजू कुमार, कृषि समन्वयक रामविनय कुमार, किसान सलाहकार मुकेश कुमार, प्रगतिशील किसान पवन महतों, रितेश कुमार, भास्कर कुमार, रामकुमार सिंह, पैक्स प्रतिनिधि रितेश सिंह सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है