23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चौपाल में कृषि पशुपालन के बारे में किसानों को दी गयी जानकारी

कृषि विभाग के निर्देश पर गुरुवार को मेघौल एवं फफौत पंचायत में कृषि जनकल्याण चौपाल का आयोजन किया गया.

खोदावंदपुर. कृषि विभाग के निर्देश पर गुरुवार को मेघौल एवं फफौत पंचायत में कृषि जनकल्याण चौपाल का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुमन कुमार सुरेंद्र ने की. इस मौके पर किसानों को कृषि विभाग द्वारा अनुदानित मूल्य पर उपलब्ध करायें जा रहे बीज, जिसमें धान की शंकर किस्म 6444 गोल्ड, मक्का की डिकालब 8181, अरहर की 15-2, के बारे में जानकारी दी गयी. जिसे पिछले सप्ताह से प्रखंड कृषि कार्यालय द्वारा स्थानीय चयनित बीज विक्रेताओं द्वारा किसानों को उपलब्ध करवाया जा रहा है. साथ ही कार्यक्रम में मौजूद खोदावंदपुर कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ राम पाल द्वारा जीरो टिलेज से जुताई, खेती में कार्बनिक तत्वों को बढ़ायें जाने की उपयोगिता जैसे समसमायिक विषयों पर विस्तार से चर्चा की. वहीं बीएओ सुमन कुमार सुरेन्द्र द्वारा धान और मक्का में पोषक तत्वों के उपयोग करने की तरीके, बीजोपचार, कीटनाशकों के उपयोग की जानकारी दी गयी. साथ ही पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग से उपस्थित वनरक्षी अन्नू कुमारी ने कृषि वानिकी का महत्व और कार्बन स्थिरीकरण द्वारा इसकी उपयोगिता पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने कहा कि किसान दस रुपये प्रति पौधे की सुरक्षित राशि देकर पौधे प्राप्त कर सकते हैं. और तीन वर्ष के बाद पचास प्रतिशत या उससे अधिक पौधे जीवित रहने की स्थिति में 60 रुपये प्रति पौधा प्रोत्साहन राशि के साथ साथ सुरक्षित जमा राशि भी वापस कर दिया जायेगा. कार्यक्रम में पूर्व मुखिया अनिल कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रजनी रानी, सहायक तकनीकी प्रबंधक मणिमेशानंद, कृषि समन्वयक मनोरंजन कुमार, रंजय कुमार, किसान सलाहकार रंजन रजक, रघुनंदन महतो समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel