बेगूसराय. विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सोमवार को जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने समाहरणालय से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर बीएमपी-8 की समादेष्टा नवजोत सिम्मी, उपविकास आयुक्त प्रवीण कुमार, नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर, अपर समाहर्ता एवं सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपस्थित थे. डीएम तुषार सिंगला ने कहा कि यह जागरूकता रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों, पंचायतों और गांवों में जाकर मतदाताओं को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रति जागरूक करेगा. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे क्षेत्र में व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाएं. साथ ही इसे मिशन मोड में संचालित करते हुए समय पर कार्य पूर्ण करें. डीएम ने कहा कि मतदाता सूची को अद्यतन व त्रुटिरहित बनाने के लिए आम लोगों की भागीदारी जरूरी है. जागरूकता रथ के माध्यम से आम मतदाताओं को आवश्यक जानकारी दी जायेगी जिससे वे अपने नाम दर्ज कराने, सुधार कराने व सत्यापन कराने में सक्रिय भागीदारी निभा सकें.
सही नाम कटेगा नहीं, फर्जी नाम छूटेगा नहीं
बीहट. बरौनी प्रखंड व बीहट नगर परिषद क्षेत्र में जदयू द्वारा मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली गयी. इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष शंभू कुमार सिंह ने कहा कि विपक्ष मतदाता सूची को लेकर जनता में भ्रम फैला रहा है. उन्होंने साफ कहा कि गरीब, दलित, पिछड़े या अति पिछड़े वर्ग के किसी भी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से नहीं कटेगा. रैली असुरारी, हाजीपुर सहित कई क्षेत्रों से गुजरी. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि सही नाम कटेगा नहीं, फर्जी नाम छूटेगा नहीं. उन्होंने बताया कि हर पंचायत में रैली निकाली जाएगी ताकि मतदाताओं को जागरूक किया जा सके. उन्होंने बिहार बंद को लेकर विपक्ष के दावों को नकारते हुए कहा कि जदयू जनता के बीच सच्चाई लेकर जायेगा. साथ ही सभी मतदाताओं से अपील की कि वे सूची में अपने नाम की जांच अवश्य करें. साइकिल रैली में मुख्य पार्षद बबीता देवी, रामनरेश सिंह, अशोक सिंह, सतीश कुमार उर्फ विक्रम, रामप्रकाश महतो, अजय कुमार, सुरेंद्र सिंह, अशोक सिंह, विजय दस, मो मुद्देशर, डाॅ अशोक सिंह, सुनील कुमार, उमेश सिंह, पप्पू सिंह, अशोक यादव, मो हाफिज मंसूर, शशिपाल कुमार, रामपदारथ सिंह, प्रभु सिंह, मनोज महतो, विजय सिंह, विक्रम सिंह, चंदन कुमार, अभय कुमार, पप्पू सिंह एवं धर्मवीर कुमार शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है