भगवानपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर गांव स्थित चिमनी के पास एक आम के बगीचे में एक सरकारी शिक्षक को गोली मारकर जख्मी कर देने का मामला प्रकाश में आया है. इसकी सूचना मिलते ही जख्मी शिक्षक के परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया. जख्मी शिक्षक की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत गौड़ा गांव निवासी स्व अनिल पाठक के पुत्र सुमन सौरभ के रूप में हुई. फिलहाल जख्मी शिक्षक का इलाज बेगूसराय के किसी निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना के संबंध में जख्मी सुमन सौरभ के भाई ने बताया कि उसके एक दोस्त ने रविवार को शाम में उसे घर से बुला कर भोज खाने के नाम पर लहरपुर ताजपुर गांव कहके ले गया था. जिसके साथ रास्ते में दो अन्य युवक साथ हो गये और भगवानपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव स्थित चिमनी के पास आम के बगीचा में ले जाकर गोली मार कर जख्मी कर दिया. अंधेरे का फायदा उठा कर जख्मी शिक्षक किसी तरह एक आम के पेड़ के पीछे छिप कर अपनी सूझ बूझ के साथ अपना जान बचाने में कामयाब रहा. जख्मी हालत में मेरे भाई ने फोन पर सूचना दिया कि मुझे गोली मार दी गयी है. इसके बाद मैंने भगवानपुर थाने को सूचना देकर उन्हें घटना जे अवगत करवाते हुए हमलोग भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि सुमन सौरव का गांव के ही एक दोस्त के साथ काफी समय से झगड़ा हुआ था. फिर उसके बाद दोनों में दोस्ती भी हो गयी थी. उसी के साथ वह रविवार को शाम अपने घर से निकला था. इसके बाद बगीचा में तीन युवकों ने मिलकर इस घटना का अंजाम दिया. इतना ही नहीं अंधेरे में जब सुमन सौरव गोली लगने के बाद एक आम के पेड़ के नीचे छिप गया तो बदमाशों से टॉर्च जलाकर उसे खोजकर मारने की कोशिश किया. घटना के बाद परिजन काफी डरे सहमे हैं. वहीं इसकी जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष चंदन कुमार अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर गोली से जख्मी हुए शिक्षक को इलाज के लिए बेगूसराय भेज कर मामले की छानबीन में जुट गये. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष से अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. घटना के सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है. संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी भी की जा रही है. इस घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द ही कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है