शंभुगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत निझरी गांव निवासी एक वृद्ध महिला फुलसी देवी के साथ उनकी छोटी पतोहु करूणा देवी ने बुधवार को जमकर मारपीट कर दी. महिला को आनन-फानन में बांका सदर अस्पताल लाया गया, जहां से भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया है. पीड़िता ने बताया कि उनकी छोटी पतोहू बराबर मारपीट करती है. पहले शंभुगंज थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगायी थी, कार्रवाई नहीं होने पर बांका महिला थाना में आवेदन दिया था. जिससे आक्रोशित होकर बुधवार को जान मारने की नियत से मुंह में कपड़ा बांधकर घर में ही लाठी से जमकर मारपीट किया. मारपीट में एक पैर बूरी तरह से टूट गया है. फिलहाल महिला का इलाज मायांगज अस्पताल में चल रहा है. वहीं महिला थाना में दिये गये आवेदन पर पुलिस पदाधिकारी मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है