24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहरवासियों की विभिन्न समस्याओं का महापौर व नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश

महापौर पिंकी देवी एवं नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर के द्वारा सोमवार को नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या-31 एवं 32 का निरीक्षण संयुक्त रूप से किया गया.

बेगूसराय. महापौर पिंकी देवी एवं नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर के द्वारा सोमवार को नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या-31 एवं 32 का निरीक्षण संयुक्त रूप से किया गया. निरीक्षण में जीडी कॉलेज के निकट किसी भी सफाई कर्मी की उपस्थित नहीं होने के कारण सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी को मजदूरों की प्रतिनियुक्ति पथों के नाम के साथ करते हुए सतत पर्यवेक्षण का निदेश दिया गया. साथ ही जीडी कॉलेज के सामने सड़क पर गुमटी/ठेला आदि दुकान लगाकर सड़क अतिक्रमित करने वालों के विरुद्ध मापी करवाते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने तथा अवैध रूप से लगाये गये बैनर पोस्टर को माइकिंग कराकर हटाने एवं डिफेसमेंट ऑफ प्रोपर्टी एक्ट के तहत् जुर्माना एवं अन्य कार्रवाई करने का निदेश नगर प्रबंधक को दिया गया. कॉलेजिएट स्कूल रोड में जलजमाव की समस्या पर वहां कराये जा रहे नाला निर्माण के संबंध में सहायक अभियंता को नगर निगम क्षेत्रातंर्गत जहां कहीं भी सड़क/नाला निर्माण के क्रम में बिजली का पोल आ रहा है तो अविलंब उसकी सूची बनाकर देने का निदेश दिया गया. ताकि अग्रेतर कार्रवाई जा सके. संबंधित वार्ड पार्षद द्वारा जागीर मोहल्ला में बहुत से आवास लाभुकों को प्रथम किस्त ही प्राप्त होने की बात बतायी गयी. जिसपर आवास सहायक को अग्रेतर कार्रवाई के लिए निदेश दिया गया. नगर आयुक्त के द्वारा कोठी रोड में निर्माणाधीन नाला के संबंध में संबंधित कनीय अभियंता को निदेशित किया गया कि नाला निर्माण के क्रम में प्रयास किया जाय कि फ्लेंक न हो, निर्माण कार्य के क्रम में निकला हुआ मलवा को उसी दिन हटाया जाय एवं जहां कहीं भी एप्रोच पथ है. पहले उसे सड़क से मिला दें. ताकि आम जनता को आवागमन में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो. साथ ही कोठी रोड में सेंटपॉल स्कूल से सटे बहुत कम भूमि में निर्मित भवन को नोटिस कर नगर निगम से स्वीकृत कराये गये नक्शा की मांग करने एवं आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश टाउन प्लानर को दिया गया. सफाई जमादार को मुख्य मार्ग एवं अन्य मार्गों में निर्धारित रोस्टर के अनुसार एक साथ सफाई कार्य कराने का निदेश दिया गया. वार्ड नंबर 31 में संचालित नल-जल योजना से आच्छादित घरों की संख्या के बारे में सहायक परियोजना निदेशक, बुडको द्वारा 649 घरों में नल-जल योजना के तहत गृह जल संयोजन का लाभ दिये जाने की बात पर महापौर के द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गयी. जिसपर नल-जल की जांच (गणना) कराने का निदेश दिया गया. इसी क्रम में नगर प्रबंधक को सभी वार्ड पार्षद से संपर्क स्थापित कर सिवरेज कनेक्शन की आवश्यकता के संदर्भ में पृच्छा सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया. निरीक्षण के क्रम में विष्णु पोखर की सौन्दर्यीकरण हेतु विमर्श एवं सफाई का निदेश दिया गया एवं रोड में नाला निर्माण के संबंध में रोड के अनुरूप नाला की ऊंचाई रखने का निदेश दिया गया. कॉलेजिएट स्कूल रोड में निर्माणाधीन नाला का कचड़ा रोड में पड़ा रहने के संदर्भ में संवेदक प्रतिनिधि को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा गया कि कचड़ा को हटा लेने का निदेश दिया गया. इसके अतिरिक्त निर्माणाधीन नाला को बैरिकेडिंग करने एवं मुहल्ले में सभी घरों में जल्द से जल्द नल-जल सुविधा उपलब्ध कराने का निदेश उपस्थित पदाधिकारियों को दिया गया. वार्ड नं-31 में अवस्थित सामुदायिक भवन में शौचालय एवं पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध पर उपस्थित अभियंता को विमर्श करने का निर्देश दिया गया. जागीर मुहल्ला में शिव मंदिर के पास बंद पड़े चापाकल को चालू कराकर चबूतरा निर्माण का निदेश कनीय अभियंता को दिया गया. साथ ही श्री दिलीप पासवान (डीलर) के घर के पास नाला से पानी का बहाव हो रहा है, उसकी सफाई कराने का निदेश सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी को दिया गया. कनीय अभियंता को कॉलेजिएट स्कूल रोड में अग्रवाल एण्ड सन्स दुकान के सामने वाले नाला को जामा मस्जिद वाले नाला में मिलाने तथा डा केडीएन अग्रवाल के निकट नल-जल योजना के अपूर्ण चेंबर को पूर्ण करने का निदेश दिया गया. वार्ड नं 32 में निरीक्षण के क्रम में चूल्हा घर के नजदीक खुले नाला को पूर्ण कराने का निदेश सहायक अभियंता को दिया गया. वहीं दूसरी ओर उमेश टिबड़ीवाल के सामने बर्फ विक्रेता को गंदगी फैलाने के कारण जुर्माना राशि वसूलने का निदेश दिया गया. तुरहा टोली में नल-जल योजना को 10 दिनों में पूर्ण किए जाने का निदेश सहायक अभियंता, बुडको को दिया गया तथा आवास से वंचित लोगों को चिन्हित कर आच्छादित करने का निदेश आवास सहायक को दिया गया. उक्त वार्ड में ही पवन साह घर के सामने अवस्थित चापाकल के जगह स्टैंड पोस्ट लगाने का निदेश दिया गया. स्थानीय लोगों के अनुरोध पर तुरहा टोली में हनुमान मंदिर में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार करने का निदेश सहायक अभियंता को दिया गया. निरीक्षण के क्रम में वार्ड 31 की पार्षद प्रियंका कुमारी, वार्ड संख्या-32 के पार्षद संजय पासवान, पूर्व महापौर संजय कुमार, नगर प्रबंधक राजीव रंजन सिंह, बुडको के सहायक परियोजना निदेशक अमित कुमार मंडल, सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी सूरज कुमार व अनुराग कुमार, सहायक अभियंता कुमार सौरभ, कनीय अभियंता, आवास सहायक सहित अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel