डंडारी. प्रखंड सभागार डंडारी में सोमवार को नवगठित 20 सूत्री प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की दूसरी बैठक विजय कुमार तांती की अध्यक्षता में हुई. कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष मो मंजूर आलम ने किया. बैठक में कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनबाड़ी, बिजली, मनरेगा, पीएचइडी सहित विभिन्न विभागों द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गयी. वहीं पूर्व की बैठक में भी लिए गए कार्यों के प्रगति की भी समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान सदस्यों ने प्रखंड व पंचायत क्षेत्र में चल रहे विकास योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से धरातल पर उतारने का निर्देश दिया. साथ ही प्रखंड क्षेत्र में चल रहे पीएचसी भवन एवं थाना भवन के निर्माण में तेजी लाने के लिये संबंधित विभाग को निर्देशित करने, अनुपस्थित अधिकारीयों के प्रति गंभीरता से लेते हुए स्पष्टीकरण करने की भी बात कही गयी. बैठक में बीडीओ सह कार्यपालक अधिकारी राजेश कुमार ने सदन में उपस्थित सदस्यों को विकास के कार्यों में तेजी लाने, ससमय विकास कार्यों को संपन्न कराने एवं सदन में लिए गए निर्णयों का अनुपालन करने का भरोसा दिलाया. बैठक में बीडीओ राजेश कुमार, सीओ राजीव कुमार, बीपीआरओ कुमार सौरभ, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मनमोहन सिंह, मनरेगा अधिकारी कुमार सुंदरम, कनीय विद्युत अभियंता मोनू कुमार के साथ – साथ 20 सुत्री सदस्य अरविंद साह, रामाशीष महतों, सुमित कुमार सिंह गुड्डू, संतोष कुमार सिंह, महेन्द्र नारायण ठाकुर, रंजीत कुमार महतो, इंदेश्वरी देवी, विपीन सिंह, लल्लू सिंह, कमली पासवान, अनिल सिंह आदि मौजूद थे. शादी की नीयत से बहला फुसला कर किशोरी का किया अगवा नावकोठी. थाने के एक गांव से एक नाबालिग किशोरी को शादी की नीयत से बहला फुसला कर अगवा कर लिया गया है. अपहृता का भाई ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराकर गांव के ही दो युवकों को आरोपित किया है. उसने आवेदन में कहा है कि सोमवार की सुबह चार बजे वह उसे अगवा कर फरार हुआ है. इसमें इसका भाई भी सहयोग किया है. वह अक्सर मोबाइल फोन पर धमकी देता था कि मुझसे बात नहीं करोगी तो तुम्हारे पापा तथा भाई को जान से मार देंगे. उसने अपनी बहन की खोज करने की गुहार लगायी है. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मामला दर्ज कर खोजबीन प्रारंभ कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है