बेगूसराय. रोगी कल्याण समिति की बैठक गुरुवार को डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. वहीं सदर अस्पताल के रोगी कल्याण समिति के शशि निकाय एवं कार्यकारी समिति के पुनर्गठन हेतु भी विचार विमर्श किया गया. बैठक में विभाग द्वारा नामित सभी नवनियुक्त सदस्यगण का अभिनंदन करते हुए सदर अस्पताल में आने वाले मरीज को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने तथा अस्पताल प्रबंधन, अस्पताल प्रशासन एवं प्रबंधन को रोगियों के प्रति अधिक जवाबदेह बनाने हेतु निर्णय लिया गया. संबंधित बैठक में समिति के सदस्यों ने आमजन के द्वारा बताए गए इलाज के क्रम में परेशानियों को समिति के समक्ष रखा गया. समिति के सदस्यों द्वारा सर्व सहमती से निर्णय लिया गया कि अस्पताल में आने वाले मरीज एवं उनके अभिभावक को मूलभूत सुविधाएं मिले जैसे पीने की पानी की व्यवस्था, एंबुलेंस की व्यवस्था, अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था, रक्त अधिाकोष में अत्यधिक रक्त रखने की व्यवस्था, अस्पताल में बैठने की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्णय लिया गया. उक्त बैठक में सिविल सर्जन, अधीक्षक डॉ संजय कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, नगर निगम के नामित सदस्य वंदना कुमारी, जिला परिषद नंदलाल राय, साथ ही विभाग द्वारा नामित सामाजिक कार्यकर्ता अर्चना कुमारी, डॉ सुधीर पासवान, अरुण कुमार महतो, मोहम्मद एनुअल हक, बेबी रजक समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है